प्रेस वार्ता में विधायक ढुल्लू ने दी जानकारी
धनबाद : विश्वकृति धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री महाराज जी का रामराज मंदिर चीटाही धाम बाघमारा में प्रस्तावित तीन दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम स्थगित कर दी गई है। झारखंड की हेमंत सरकार के इशारे पर धनबाद पुलिस प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जिसके कारण उक्त कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। अब नए सीधे से अनुमति के लिए न्यायालय में प्रयास किया जाएगा यह जानकारी बाघमारा के विधायक गुल्लू महतो ने बुधवार को धनबाद परिषद में प्रेस वार्ता करते हुए दी है। उन्होंने बताया कि धीरेंद्र शास्त्री महाराज जी का प्रवचन कार्यक्रम 2 दिसंबर से लेकर 4 दिसंबर तक तीन दिवसीय रामराज मंदिर चीताही धाम बाघमारा में प्रस्तावित था।मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजन को लेकर पूरी तैयारी भी हो चुकी थी।केवल जिला प्रशासन से स्वीकृति न मिलने के कारण उक्त कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। प्रशासनिक अनुमति के लिए पिछले 23 -24 दिनों से लगातार प्रयास की जा रही थी।इसके लिए प्रशासन को 10 बार पत्र मिल के जरिए स्वीकृति मांगी गई। मामले में डीसी एसडीओ को द्वारा अनुमति दिए जाने का आश्वासन भी मिलता रहा।लेकिन स्वीकृति नहीं मिली।आवेदन देने के पहले दिन से ही अधिकारियों का राजा इस मामले में असहयोगात्मक रहा सुरक्षा का बहाना बनाकर सिर्फ कार्यक्रम को टालने की कोशिश की गई।