DHANBAD | रानीबांध के समीप युवाओं की खुली लॉटरी,जलजमाव में फंसी गाड़ियों को बाहर निकालने के लिए वसूल रहे हैं पैसे

एक महीने से है स्थिति भयावह, प्रशासन ने तो जलजमाव में फंसे लोगों को उनके हाल पर छोड़ा!

DHANBAD | रानीबांध का जलजमाव इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों के लिए परेशानी की वजह है, लेकिन वहीं दूसरी ओर स्थानीय बस्ती के युवाओं ने आपदा में भी अवसर तलाश लिया है। जलजमाव में फंसने गाड़ियों को बाहर निकालने के लिए पैसे वसूल रहे हैं। मुश्किल में फंसे लोग मजबूरी में पैसे देकर अपनी गाड़ियों को बाहर निकलवा रहे हैं। रानीबांध के समीप पिछले एक महीने से भयावह स्थिति है। दिन-प्रतिदिन यहां जलस्तर बढ़ता जा रहा है। कई लोगों ने रास्ता ही बदल दिया है, लेकिन जो इस रास्ते से गुजर रहे हैं, उनके लिए यह सफर एक बुरा अनुभव बनकर रह गया है। ऐसे मुश्किल सफर में फंसे लोगों से भी पैसे की वसूली हो रही है। प्रशासन ने तो इस जलजमाव में फंसे लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया लेकिन आसपास के लोग मदद के नाम पर उनसे पैसे की वसूली कर रहे हैं।
100-500 रुपए तक हो रही है वसूली
बाइक फंसने पर 100 रुपए वहीं कार फंसने पर 500 रुपए तक की वसूली हो रही है। वहीं ऑटो वालों से भी 200-300 रुपए वसूला जा रहा है। सामने ट्रैफिक पुलिस भी रहती है लेकिन कोई इसे रोकने वाला नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *