
DHANBAD | शुक्रवार, 30 जून को एनएसयूआई धनबाद के द्वारा जिला के रणधीर वर्मा चौक पर राज्य सरकार के फैसले पर अपनी खुशी व्यक्त की, मालूम हो कि सूबे के मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि पूरे सूबे भर में सभी सरकारी कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई यथावत रहेगी। अपने सरकार के इस कदम के समर्थन में एनएसयूआई ने रणधीर वर्मा चौक पर आतिशबाजी की, तथा राहगीरों और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की।एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी ने कहा एनएसयूआई ने सरकारी कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई को चालू रखने के लिए एक लंबा संघर्ष किया है, इसको लेकर विश्वविद्यालय में तालाबंदी तक की गई, और विभिन्न स्तरों पर विधायक, मंत्री, राज्यपाल सभी के पास पत्राचार के माध्यम से छात्रों की पीड़ा व्यक्त की, जिसपर सरकार ने छात्र हित की प्रति अपनी सहानुभूति दिखाते हुए आदेश दिया कि सभी सरकारी कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई यथावत जारी रहेगी, यह छात्रों के संघर्ष की जीत है, अब गरीब, मजदूर, किसान का बच्चा न्यूनतम दर पर गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्राप्त कर सकेगा और यह सरकार की दूरगामी सोच को दर्शाता है। एनएसयूआई ने पिछले दिनों इंटर की पढ़ाई को लेकर विश्वविद्यालय घेराव करने का भी कार्य किया था। मौके पर एनएसयूआई के नेताओं ने काफी नारेबाजी की और नारा लगाया ‘हेमंत है तो हिम्मत है’। ‘जीत गया भाई जीत गया एनएसयूआई जीत गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी, जिला महासचिव अंकित कुमार, रोहित पाठक,सनी सिंह, पीके राय कॉलेज अध्यक्ष राज रंजन सिंह, एसएसएलएनटी कॉलेज अदक्ष्या निक्की कुमारी, नवाजिश अफजल, मोहित कुमार, गौरव पासवान, रौशन कुमार, अमन प्रसाद,आदित्य शर्मा, सौमोदीप, मयंक, संदीप,देबोजीत, आयुष सिंह, शिवम, बिपलब दुबे, गौरव, मोंटी, सुंदर कुमार, मौसूमी मंडल, अदिति कुमारी, रितिका कुमारी, सूरज, संदीप, सूरज, शुभम झा, सचिन कुमार, साहिल कुमार, आदित्य धनराज, नवनीत कुमार, राहुल, अमन खना, संजना कुमारी, सुजाता कुमारी, बबली कुमारी समेत दर्जनों एनएसयूआई नेतागण उपस्थित थे।