धनबाद: रविवार 17 दिसंबर को शहीद श्यामल चक्रवर्ती स्मारक समिति एवं मार्क्सवादी युवा मोर्चा की संयुक्त बैठक मासस केंद्रीय कार्यालय टेंपल रोड, पुराना बाजार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मायुमो जिला अध्यक्ष पवन महतो ने की एवं संचालन जिला सचिव राणा चटराज ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से 3 जनवरी 2024 को आईआईटी आईएसएम के प्रथम गेट पर शहीद श्यामल चक्रवर्ती की शहादत दिवस पर माल्यार्पण, श्रद्धांजलि सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बगोदर विधायक विनोद सिंह को बनाया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मसास जिला अध्यक्ष बिंदा पासवान ने कहा कि 3 जनवरी 1991 को धनबाद में साझा शहादत देने वाले रणधीर प्रसाद वर्मा तत्कालीन एसपी एवं आम नागरिक श्यामल चक्रवर्ती द्वारा दी गई शासक- शोषक वर्ग की तत्कालीन सरकार ने अपने वफादार एसपी को अशोक चक्र से नवाजा तथा भरपूर सम्मान दिया। मगर आगे बढ़कर शहादत देने वाले श्यामल चक्रवर्ती की पूर्णत: उपेक्षा कर दी गई, परंतु आम नागरिकों के दिलों में राज करने वाले श्यामल चक्रवर्ती एक प्रेरणा स्तंभ के रूप में खड़े हैं। आतंकवादी खालिस्तान बैंक लुटेरों से सरकारी संपत्ति की रक्षा में अतुलनीय शहादत रही है। बैठक में मुख्य रूप से स्मारक समिति का सचिव समीर गोस्वामी, महानगर अध्यक्ष रुस्तम अंसारी, सुभाष चटर्जी, सुभाष सिंह, जयदीप बनर्जी, बादल सरकार, नरेश पासवान, टोनी बनर्जी, शिबू चक्रवर्ती, विश्वजीत राय, राजेश बिरुआ, सुरजीत चंद्रा, मोहम्मद औरंगजेब, भोला ताम्रकार, हसमत खान आदि उपस्थित थे।
Related Posts
DHANBAD : कांग्रेस पार्टी का देश के निर्माण एवं स्वतंत्रता संग्राम में रहा उल्लेखनीय योगदान: जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 139वां स्थापना दिवस उत्सव का कार्यक्रम लुबी सर्कुलर रोड स्थित विवाह मंडप के प्रांगण में आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ कांग्रेस पार्टी के झंडोत्तोलन के साथ हुई। साथ -साथ उक्त कार्यक्रम में महापुरुषों की श्रद्धांजलि सभा, वरिष्ठ कांग्रेसजनों को सम्मानित करने का कार्यक्रम एवं कांग्रेस पार्टी के 139वीं वर्षगाँठ पर पार्टी के स्वर्णिम उपलब्धि पर विचार गोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
DHANBAD | SUPPORT INDIA DEVELOPMENT PROGRAMME के तहत TOWN HALL में सहायता राशि वितरण समारोह का किया गया आयोजन
DHANBAD | मंगलवार को ट्रांसमिटो डेवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से संचालित सपोर्ट इंडिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत टाउन हॉल में…
DHANBAD | क्लाइमेट चेंज एंड ह्यूमन हेल्थ पर बैठक का आयोजन
गुजरे संध्या समाहरणालय के सभागार में क्लाइमेट चेंज एंड ह्यूमन हेल्थ पर बैठक का आयोजन किया गया। Telegram Group Join…