करवाया निशूलक नेत्र जांच शिविर का आयोजन, 483 लोगों ने करवाई नेत्र ज्योति की जांच
झरिया। चट्टानी एकता व दिलेरी का परिचय देते हुए व्यवसाईयों ने अपनी-अपनी दुकान को रविवार को बंद करते हुए झरिया बाटा मोड़ स्थित शहीद गणेश साव की 38 वां पुण्य तिथि सह श्रद्धांजली सभा का आयोजन के साथ निशूलक नेत्र जांच शिविर
का आयोजन किया गया। जंहा मुख्य अतिथि के रूप में बाघमारा बिधायक की धर्म पत्नी सावित्री देवी मुख्य रूप से उपस्थित थी। सर्व प्रथम गणेश साव की प्रतीमा पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात वक्ताओं ने शाहिद गणेश साव द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए शहादत को न भूलने की लोगो से शपथ दिलाई गई तथा व्यवसाईयों को एक सूत्र मे बंधे रहने की कसम दिलाई। मौके पर भाजपा विधायक ढुल्लू माहतो की धर्मपत्नी सह भाजपा नेत्री सावित्री देवी ने कहा कि बनिया सिर्फ तराजू नहीं तलवार भी उठा सकता है हम सभी लोगो को राजनीति मे बढचढ कर हिस्सा लेना होगा । स्वर्गीय मनिंदर नाथ मंडल की धर्मपत्नी रेखा मंडल ने कहा कि बलिदानियों का झारखंड विधानसभा परिसर में तस्वीर लगनी चाहिए। राजकुमार अग्रवाल ने कहा झरिया के तमाम सब्जी फल बिकरेताऑ ने गणेश साव के श्रदांजलीसभा को लेकर अपने प्रतिंष्ठान स्वेच्छा से बन्द रखकर श्रद्धांजली अर्पित किए। महेंद्र सिंह मीनू ने कहा कि माफिया का असली नाम हरामखोर होना चाहिए। वक्ताओं मे योगेंद्र यादव, बिंदा पासवान, सबूल गोराय, मनोज साव, कामता प्रसाद, अरूण साव, जगदीश साव, उचित महतो, गणेश पासवान, अशोक बरनवाल, सुनील कुमार, उपेन्द्र गुप्ता, शिवराज साव, सपन बनर्जी, भगत सिंह, भगवान् दास, हरिश जोशी, रंजन साहू, रिंकी केशरी, किरण देवी, मनीशा केसरी, कल्लू गुप्ता, अशोक मालाकार, मनोज साव, दिलीप आडवाणी, जगत महतो, दिलीप चनदरवनसी, नरेश साव, श्रवण साव, अमित साव, आनन्द केशरी, गोविन्द साव, जगदीश साव, दैबी साव, सन्तोष शर्मा, सहित रवि वर्मा, राजेश साव, विजय बरनवाल, मुरारी केसरी, बसंत जड़िया, बलदेव पांडे, राम राम श्रेष्ठ झा, लालू झा, रवि आडवाणी, मिनी साव एवं सैकड़ो लोग उपस्थित थे। वहीं नेत्र शिविर मे मुख्य रूप से भगवान् दास केशरी, राजु वर्मा, राजेश अग्रवाल, अतुल चन्द्र मंडल, प्रशान्त श्रीवस्तव,आनन्द केशरी, विशाल वर्मा, रविन्द्र कुमार राय, अर्जुन निषाद, सन्तोष गुप्ता, जगन्नाथ मोदक, श्याम कुमार साव, भोला साव आदि मौजूद थे। निशुल्क नेत्र जांच शिविर में लगभग 483 मरीज़ की जांच मे 22 लोगों में मोतियाबिंद पाया गया साथ ही आम लोगो के बिच खिचड़ी का वितरण किया गया ।सभा की अध्यक्षता वचन भारती तथा मंच संचालन सतेंद्र गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन अनुप साव ने किया ।