
DHANBAD | मंगलवार 4 जूलाई को श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर, कतरास रोड, मटकुरिया में सिद्ध चक्र महामंडल विधान का समापन बड़े धूमधाम से हुआ. सिद्ध चक्र महामंडल विधान के नौवें दिन हवन एवं विश्व शांति महायज्ञ करके विधान को सम्पन्न किया गया विश्व शांति के लिए सभी सदस्यों को 11108 बार हवन समर्पित करने का मौक़ा दिया गया। इस प्रकार कुल 2048 श्रीफल चढ़ाके इस विधान को पूर्ण किया गया। विश्व शांति महायज्ञ / हवन का आयोजन प्रातः छह बजे से प्रारंभ हुआ।इसके पश्चात रथयात्रा एवं नगर भ्रमण क़रीब 10:30 बजे प्रारम्भ हुआ।मुख्य रूप से रथ में विराजित चंद्रप्रभु भगवान की मुर्ति के साथ ही मनीष जैन बॉबी खजांची, संजय अमित, एस पी जैन, रथ के सारथी एवं नीरज जैन खवासी बने। यात्रा के बाद प्रीतिभोज किया गया मंगलवार के अनुष्ठान में मुख्य भूमिका में विद्वान पंडित दीपक हज़ारीबाग़ एवं युवा विद्वान पंडित सौरभ भैयाजी चतरा से पधारे थे वो रहे और इनके द्वारा 1024 मंत्रों का उच्चारण किया गया | मंत्रोच्चारण करने अग्रिम रूप से मनोज एस पी जैन ने सहयोग दिया।अनुष्ठान कर रहे श्रावक अनुष्ठान कर रहे श्रावक स्वयंलता जैन, अमित पूनम जैन, संजय बबिता जैन ,संजय सोनू जैन, मनोज तृप्ति जैन, मनोज पर्ति जैन, मनीष श्वेता जैन, मनीष जैन, सिम्मी, पुष्पा, बबीता, मीना पांड्या, मनोज वंदना जैन कपूर, बबिता जैन, नीरज जैन, प्रदीप बुलबुल जैन, पंकज जैन, पीयूष जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।