धनबाद: मंगलवार 28 नवंबर को प्रोफेसर डॉ. दीपक कुमार सेन की आवास विभूति अपार्टमेंट में उनके अध्यक्षता में अजीत राय स्मारक समिति कोर ग्रुप की बैठक हुई। बैठक में प्रो. डॉ. डी. के .सेन, अनवर शमीम, डॉ. काशीनाथ चटर्जी, चंदन सरकार, दीपांकर बारात, भोला नाथ राम उपस्थित थे। बैठक में चर्चा हुई कि 20 दिसंबर को अजीत राय के पुण्यतिथि पर अजीत राय सम्मान समारोह की कार्यक्रम की शुरुआत गांधी सेवा सदन में 11:00 से किया जाएगा। सबसे पहले अजीत राय के तस्वीर पर माल्या दान कर इस कार्यक्रम की शुरुआत होगी। स्टेज पर समीर भट्टाचार्जी, प्रो. गौतम मुखर्जी, प्रोफ़ेसर दीपक कुमार सेन, अनवर समीम, डॉक्टर काशी नाथ चटर्जी, डॉक्टर सिद्धार्थ बनर्जी, मनमोहन पाठक, नारायण सिंह, डॉ. सुनील सिंहा, पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, रीना भौमिक, साश्वती चटर्जी, सुमाना लाहिरी होंगे।संचालन डॉक्टर काशीनाथ चटर्जी के द्वारा किया जाएगा। सर्वप्रथम स्वागत भाषण प्रो. डॉ. डी. के .सेन करेगे। स्वागत भाषण के बाद मंच पर उपस्थित तमाम सज्जनों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया जाएगा।इसके बाद समीर भट्टाचार्जी के संदर्भ में सिद्धार्थ बनर्जी अपना वक्तव्य रखेंगे। विदित हो कि स्व.अजीत राय सम्मान समारोह के लिए बंगला साहित्य के प्रसिद्ध लेखक समीर भट्टाचार्य को दिया जाएगा। समीर भट्टाचार्य के सम्मान पत्र का पठन चंदन सरकार के द्वारा किया जाएगा। समीर भट्टाचार्य को शाल देकर आयोजन समिति के अध्यक्ष सम्मानित करेंगे व मोमेंटो प्रोफेसर गौतम मुखर्जी देंगे तथा नगद राशि आयोजन समिति के सचिव के द्वारा दिया जाएगा।दूसरे सत्र में वक्ता अपने विचार को रखेगे। बैठक अध्यक्षता कर रहे आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. डॉ.दीपक कुमार सेन द्वारा धन्यवाद के बाद समापन की गई ।
Related Posts
Holi Milan 2024: लिटिल स्टार प्ले एंड फन स्कूल के होली मिलन में बच्चों ने खेली हर्बल होली
स्कूल की प्राचार्य मिनी सिंह ने सारे बच्चों को प्रेम भाव से मिलजुल कर सुरक्षित एवं हर्बल गुलाल से होली खेलने की सीख दी एवं पर्व में बड़ों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेने का संस्कार दिया। प्राचार्या मिनी सिंह एवं स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों को तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
खेलो झारखण्ड 2024 : तीन दिवसीय प्रखण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन टाटा फुटबॉल ग्राउंड बी में छह व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp धनबाद: झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद, राँची की महत्वाकांक्षी…
DHANBAD | कांवरियों से पटने लगा धनबाद स्टेशन, चहुंओर सुनाई दे रही बोलबम के नारे
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | धनबाद रेलवे स्टेशन आज कांवरियों की…