DHANBAD : श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा का हीरापुर से झरिया श्याम मंदिर तक भव्य निशान यात्रा

1111 भव्य निशान श्याम प्रभु के चरणों में किया गया अर्पित, संध्या में आयोजित भव्य भजन में झूमे श्याम श्रद्धालु

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

धनबाद: 132 वाँ माह, गौरवशाली 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर श्री श्याम ध्वजा पद यात्रा,हीरापुर के तत्वाधान में शुक्रवार 22 दिसम्बर 2023 को हीरापुर पार्क मार्केट स्थित श्याम मंदिर प्रांगण से झरिया श्रीश्याम मंदिर तक 1111 इग्यारह सौ इग्यारह भव्य निशान लेकर श्याम प्रभु के चरणों मे अर्पित किया गया। आज प्रातः 05 बजे श्रीश्याम प्रभु की पूजा,आरती एवं निशान पूजन के बाद निशान यात्रा प्रारंभ हुई। निशान शोभायात्रा में श्याम बाबा का भव्य दरबार, कोलकोता की झाँकी, रामगढ़ की सुनामी बैंड के साथ साथ 25 स्कूटी में 50 कन्याओं राजस्थानी वेशभूषा में दुर्गा वाहिनी के रूप में सम्मिलित हुई एवं भजनों की वर्षा में भींगते हुए श्री श्याम प्रभु की आराधना कर नाचते गाते भाव भिभोर होते हुए पूरी मस्ती के साथ आनंदित मुद्रा में निशान यात्रा का लुफ्त उठाते हुए पैदल चल रहे थे। निशान यात्रा के दौरान रांगाटांड़ श्रमिक चौक,बैंकमोड विरसा चौक पर गुजराती समाज के द्वारा, अशोक नगर,बस्ताकोला इत्यादि के स्थानों पर निशान शोभा यात्रियों का स्वागत पुष्प वर्षा के साथ किया गया।निशान यात्रा प्रातः 6:30 प्रारंभ होकर 10:30 श्री श्याम मंदिर झरिया पहुँच कर श्रीश्याम प्रभु के चरणों मे निशान अर्पित किया गया।आज ही श्रीश्याम ध्वजा पद यात्रा का 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हीरापुर पार्क मार्किट स्थित शिशु उद्यान के प्रांगण में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया।उक्त भजन संध्या कार्यक्रम में पूरे देश भर में विख्यात सुप्रसिद्ध भजन गायिका बरेली निवासी अंजलि द्विवेदी,अमृतसर पंजाब से तेज़ी ब्रदर्स एवं धनबाद के स्थानीय भजन गायक विवेक अग्रवाल अपनी अपनी भजनों से कोयलांचल के समस्त श्याम प्रेमियोँ को भाव भिभोर कर श्रीश्याम प्रभु को रिझाने का प्रयास किया।श्री श्याम प्रेमियों के सुविधा हेतु भजन स्थल पर भव्य पंडाल, बुजर्गों के लिए सोफा एवं कुर्सियों,पेयजल,अस्थायी प्रसाधन,अकासमिक चिकित्सा केंद्र के साथ साथ उपस्थित सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की भी व्यवस्था की गयी।

कार्यक्रम में श्रीश्याम प्रभु का भव्य दरबार,मनोहारी सृंगार,पुष्प वर्षा,चाँदी निशान के साथ साथ छप्पन भोग,गोंद लड्डू भोग,पान भोग,बुंदिया सवामणी,श्रीश्याम रसोई इत्यादि भी चढ़ाया/लगाया गया। आज संध्या श्रीश्याम प्रभु पूजन का पूजन मुख्य यजमान विकाश अग्रवाल सपत्नीक द्वारा किया गया जिसे कोयलांचल के सुप्रसिद्ध आचार्य कतरास निवासी अजय शर्मा ने किया। भजन संध्या कार्यक्रम की उदघोषक कोलकोता से विशेष रूप से पधारी ईशा अग्रवाल थी।आज के दोनों कार्यकर्मो में मुख्य रूप से सर्वश्री कृष्णा अग्रवाल, सूरजभान अग्रवाल,बासुदेव कारिवाल,ऋषिपाल अग्रवाल, संजीव अग्रवाल,सुशील अग्रवाल, संजय गोयल,संदीप कटेसरिया ढिल्लू,विनय अग्रवाल,राजेश अग्रवाल,रविन्द्र गोयल,पंकज भुवानिया,ललित अग्रवाल,दिनेश मोदी,अजय तायल,संकित मित्तल,अरुण केजरीवाल,मोहित अग्रवाल,अरविंद सतनालिका, अजय मित्तल,विकाश अग्रवाल, विवेक अग्रवाल,ललित मोदी, राजीव जिन्दल,संजीव जिंदल, रंजीत राज,अंकित गुप्ता,विकाश अग्रवाल,राजेश कुमार साव, बिल्लू मित्तल,अंजनी सिंघल, अजय रॉय, कल्लू राठी,संजय अग्रवाल, राजकुमार साव,विकाश सिंह चौधरी,राघव अग्रवाल, परमानन्द राय आदि पूरी सक्रियता के साथ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *