Sunday, September 15, 2024
Homeधनबादखेलो झारखण्ड 2024 : तीन दिवसीय प्रखण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे...

खेलो झारखण्ड 2024 : तीन दिवसीय प्रखण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन टाटा फुटबॉल ग्राउंड बी में छह व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

धनबाद: झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद, राँची की महत्वाकांक्षी योजना “खेलो झारखण्ड 2024” के तहत तीन दिवसीय प्रखण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन टाटा फुटबॉल ग्राउंड बी में छह व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शॉटपुट प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में अंडर-14 में अविनाश पासवान प्रथम एवं आर्यन सिंह द्वितीय रहे ,अंडर-17 में शिव शंकर महतो प्रथम, अर्जुन वर्मा द्वितीय एवं साहिल कुमार सिंह तृतीय स्थान पर रहे।

जबकि महिला वर्ग के अंडर-14 में प्रिया कुमारी, नेहा कुमारी एवं अर्चना कुमारी क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय सस्थान पर रहे।डिस्कस थ्रो के बालक वर्ग में अंडर-14 में आर्यन सिंह प्रथम एवं सूरज कुमार द्वितीय स्थान पर रहे।इसी प्रकार लम्बी कूद, ऊँची कूद एवं भाला फेंक प्रतियोगिता में भारती हांसदा, दीपिका कुमारी,अनन्या कुमारी, अंजलि कुमारी, खुशबू कुमारी, आरूषि कुमारी,तान्या कुमारी, सुमित कुमार, रबिन्द्र गोप,सत्यम महतो,फैजान अंसारी, साकिब अंसारी, राजकुमारी यादव,शोभा कुमारी, खुशबू यादव, अर्पणा, नंदिनी,सिमरन, प्रीत,रौनक, रोहित,सागर, रवि आमिर हुसैन, वीर सिंह तथा प्रिंस कुमार विजेता रहे। प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी-सह-प्रखण्ड कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती लीला कुमारी उपाध्याय एवं प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने विजेताओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । प्रतियोगिता के सफल संचालन में खेल प्रशिक्षक उज्ज्वल पाल,नीतीश सिंह, प्रणव नंदी, अशोक सिंह,विपिन पाण्डेय, रामजीत मेहता, रामशंकर लाल एवं राजन,ब्रजेश, कृष्णा पाण्डेय, नरेन्द्र मण्डल आदि की सराहनीय भूमिका रही ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

888starzpa on 05-10-2023
888starzpa on 01-10-2023
888starzpa on 07-10-2023
MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023