DHANBAD | भारत सरकार के द्वारा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री पर रोक लगाने को लेकर धनबद नगर निगम ने हीरापुर क्षेत्र में छापेमारी अभियान चला कर दर्जन भर दुकानदारों को रंगे हाथों पकड़ा साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया। प्रयावरण की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार के द्वारा पूरे देश भर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगा हुआ है। इसके बावजूद भी दुकानदार खुलेआम इस प्लास्टिक को इस्तेमाल के साथ साथ धड़ल्ले से बिक्री भी करते हैं। जिसको लेकर धनबद नगर निगम ने पहले भी कई बार छापेमारी कर दुकानदारों को हिदायत दी थी पर हिरापुर हटिया में दर्जनों दूकानदारो धड़ल्ले से इसकी बिक्री कर रहें हैं । जिसको लेकर आज अभियान चलाया गया साथ ही जुर्माना भी वसुला गया।
Related Posts
DHANBAD : धनबाद रेल मंडल माल ढुलाई में 136 मिलियन टन लोडिंग कर रचा इतिहास, ओवरऑल एफिशिएंसी शील्ड के साथ 19 अलग-अलग विभागों में हुए पुरस्कृत
पूर्व मध्य रेलवे के पांच मंडलों में सबसे अधिक शील्ड धनबाद मंडल को मिले। समारोह में जोन के अधिकारियों के साथ सभी मंडल के डीआरएम उपस्थित थे। पूरे मामले पर जानकारी देते हुए एडीआरएम और सीनियर डीसीएम ने बताया कि करीब 17 हज़ार करोड़ राजस्व संग्रह धनबाद मंडल द्वारा किया गया है वहीं 136 मिलियन टन लोड कर इतिहास रचा है इसके बाद धनबाद रेल मंडल को 19 शील्ड देकर महाप्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया है बता दें कि धनबाद मंडल ने 136 मीलियन’ टन लोडिंग कर इतिहास रच दिया है।भारतीय रेलवे में यह अब तक की सर्वाधिक लोडिंग हैं
SINDRI | सिंदरी चेंबर ने 500 सौ से अधिक व्यपारियों की मौजूदगी आमसभा का किया आयोजन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp SINDRI | Sindri चेंबर मे आज आमसभा था.…
DHANBAD : धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ की 32 वां द्विवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न, मुरारी ताँती बनें यूनियन के अध्यक्ष और उमेश सिंह महामंत्री
बुधवार को धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ (भामसं) का 32 वां द्विवार्षिक एक दिवसीय अधिवेशन सामुदायीक भवन कोयला नगर में सम्पन्न हुआ