
DHANBAD | शनिवार की शाम अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मोटिवेशनल स्पीकर व सक्सेस गुरू एके मिश्रा दुर्गापूर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा, जनरल मैनेजर रीमा मिश्रा, संस्थान के झारखंड हेड अभिनव मिश्रा, झारखंड कोऑर्डिनेटर अनुराग मिश्रा समेत सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों ने सक्सेस गुरू को बूके देकर व फूल माला पहनाकर स्वागत किया। बता दें कि पहली बार धनबाद पहुंचे सक्सेस गुरू एके मिश्रा, चाणक्य आईएएस एकेडमी की ओर से न्यू टाउन हॉल, धनबाद में आज सुबह 10:30 से आयोजित आर्ट ऑफ सक्सेस सेमिनार में शामिल होकर विद्यार्थियों से रूबरू होंगे।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें