DHANBAD | पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले मे जेल में बंद संजीव सिंह के बेहतर इलाज के लिए आवेदन पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने सरकारी अस्पताल की व्यवस्था पर कड़ी टिप्पणी की. धनबाद जेल प्रशासन ने 48 घंटे बाद संजीव सिंह की मेडिकल रिपोर्ट दाखिल की. रिपोर्ट देखने के बाद एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अखिलेश कुमार की अदालत ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब अस्पताल में व्यवस्था नहीं है तो उसे ताला लगा कर बंद कर देना चाहिए. अदालत ने अस्पताल की व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए जेल प्रशासन से अद्यतन रिपोर्ट तलब की है. 18 जुलाई को संजीव के आवेदन पर सुनवाई करते हुए अदालत ने जेल प्रशासन से संजीव सिंह की स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट अविलंब पेश करने का आदेश दिया था.
Related Posts
कैबिनेट के फैसले से BRP-CRP की बल्ले बल्ले, अशोक सिंह का प्रयास लाया रंग
अशोक सिंह ने ही बीआरपी-सीआरपी संगठन को लेकर विधायक दीपिका सिंह पांडेय और विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के साथ तब के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कराई थी. अशोक सिंह के साथ यह संगठन कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर से भी मुलाकात की थी. उन्होंने भी भरोसा दिया था. बात इतनी नहीं हुई, जब बीआरपी-सीआरपी संगठन ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया तो भी अशोक सिंह ने उनका साथ दिया और लगातार सरकार के संपर्क में रहे. जिसका फलाफल शुक्रवार को निकला. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की कैबिनेट की बैठक में शुक्रवार को कई फैसले लिए गए.
KUSUNDA | धनबाद में रेलवे लोडिंग प्वाइंट पर बमबाजी, ट्रक के शीशे टूटे, लोगों में दहशत
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | कुसुंडा रेलवे लोडिंग प्वाइंट पर अपराधियों…
कार्रवाई || मैथन चेकपोस्ट पर वाहन जांच में नकदी और कीमती धातुओं की बरामदगी: झारखंड-पश्चिम बंगाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp कार्रवाई || प्रशांत पश्चिम बंगाल से धनबाद की…