DHANBAD | कल धनबाद बैंक मोड़ मटकुरिया में मोटर पार्ट्स प्रतिष्ठान (कार सेंटर) के मालिक दीपक अग्रवाल के ऊपर हुई फायरिंग के विरोध में धनबाद जिला चैंबर के द्वारा धनबाद रणधीर वर्मा चौक में दिए जा रहे धरना में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो शामिल हुए । इस धरना में धनबाद जिले के सभी व्यवसाई अपने-अपने प्रतिष्ठान को बंद कर धरने में भारी संख्या में शामिल हुए l इस धरना को संबोधित करते हुए बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि धनबाद जिले में आए दिन व्यवसाईयों को रंगदारी भरा मैसेज व फोन कॉल किए जा रहे हैं। आए दिन व्यवसाईयों के ऊपर गोली चलाई जा रही है। कभी व्यवसाई के ऊपर कभी उनके प्रतिष्ठान के ऊपर गोली बम चलाया जा रहा है यह धनबाद जिला पुलिस कप्तान और राज्य सरकार हेमंत सोरेन की विफलता को दर्शाता है। एक तरफ धनबाद के व्यवसाईयों पर गोली चलाई जा रही है वहीं पुलिस कप्तान कोयला चोरी के अवैध वसूली में व्यस्त हैं उन्हें आम जनता से कोई मतलब नहीं है जिले की विधि व्यवस्था पूरी तरह चौपट है जब से यह एसएसपी आए हैं तब से लगातार व्यवसाईयों के ऊपर गोलीबम चलाया जा रहा है और उनके कार्यकाल में धनबाद में जितनी बड़ी कोयले की लूट हुई है यह पूरे विश्व में इतनी बड़ी लूट नहीं हुई होगी मैं इस धरने के माध्यम से राज्य सरकार से मांग करता हूं कि एसएसपी की जांच सीबीआई और ईडी से कराई जाए l
Related Posts
DHANBAD | विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस पर पहला कदम में सेलिब्रेशन कार्यक्रम
DHANBAD | शुक्रवार 6 अक्टूबर को जगजीवन नगर स्थित पहला कदम स्पेशल स्कूल के वोकेशनल ट्रेनिंग में विश्व सेरेब्रल पाल्सी…
ट्रैक्टर चोरी मामले का किया उद्भेदन | ट्रैक्टर बरामद | एक पकड़ाया
धनबाद : सिजुआ स्थित बाघमारा पुलिस अनुमंडल कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने बताया…
Dhanbad District Photographers Association | हीरापुर में सदस्यों के लिए कार्यशाला का किया गया आयोजन
डिजिटेक से सिद्धार्थ को रंजन ने, बिलट्रोक्स मेंटर राम को रामकुमार ने, कमलालय के जगन्नाथ को अशोक प्रधान ने, भारत भाई को बुला चंद्र ने बुके देकर सम्मानित किया।