
DHANBAD | पुराना बाजार स्थित तेतुलतल्ला मैदान में श्रीश्री सार्वजनिक तेतुलतल्ला दुर्गा पूजा समिति ने दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन करने का निर्णय लिया है। इसी को लेकर रविवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष जयदेव गुप्ता मनोज ने किया। उन्होंने बताया कि 1952 से पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस बार भगवान श्रीराम का 65 फीट पंडाल का निर्माण किया जाएगा। पंडाल पूरी तरह बोरा से बनाया जाएगा। पंडाल के अंदर व बाहर आकर्षक विद्युत चर्चा किया जाएगा। पूजा में मेला का भी आयोजन किया गया है । इसमें तरह-तरह के झूले, खाने पीने के लिए स्टाल आदि लगाएं जाएंगे। कलश स्थापना से लेकर प्रतिमा विसर्जन तक देवघर के पुजारी पूजा संपन्न करेंगे। समिति के सचिव सुरेंद्र यादव ने बताया कि श्रद्धालुओं की प्राथमिक उपचार केंद्र, शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। मेला के दौरान चारों और सीसीटीवी कैमरा ड्रोन कैमरा से श्रद्धालुओं पर निगरानी रहेगी। प्रेस वार्ता में कमेटी के अध्यक्ष जयदेव गुप्ता मनोज, सुरेंद्र यादव, संजय कुशवाहा, लाल बाबू सिंह, अमित कुमार भोलू,दया राम उत्तम सिंह समेत समिति के अन्य कार्यकर्ता थे।