धनबाद: रविवार 10 दिसंबर को तिब्बती रिफ्यूजी स्वेटर सेलर वेलफेयर एसोसिएशन, न्यू स्टेशन चिल्ड्रन पार्क, पुराना बाजार के तिब्बती शरणार्थियों ने परम पावन दलाई लामा के नोबेल पुरस्कार प्राप्ति के 34 वें वर्षगांठ अवसर पर सामूहिक पूजा अर्चना कर उनकी लंबी आयु के लिए प्रार्थना की। दलाई लामा के चित्र में खाडा वस्र चढ़ाकर नमन किया एवं 108 दिया जलाकर ओम माने पेमेहून मंत्र बहुत ही श्रद्धा से पढ़ कर मनाया। तिब्बती एसोसिएशन के प्रधान थुप्तम ताशी ने बताया की अहिंसा के प्रति प्रतिबद्धता और दलाई लामा को नोबेल पुरस्कार प्रदान किए जाने के उपलक्ष्य में, चीन से स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए तिब्बती संघर्ष के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण दिन के रूप में मना रहे हैं और हम तिब्बती लोगों के लिए 10 दिसंबर का महत्व इसलिए भी है यह दिन अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस है। उन्होंने भारत सरकार और भारत के सभी नागरिकों का अपार सहयोग एवं समर्थन के लिए का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा क्वालिटी युक्त गर्म वस्त्रों के साथ धनबाद की सेवा 1982 से निरंतर करते आ रहे हैं और खासकर उन्होंने स्थानीय लोगों को विशेष सहयोग और आदर देने के लिए अपना हार्दिक धन्यवाद दिया। दलाई लामा की पूजा अर्चना में थुप्तम ताशी, ओलो, टेसिंग, सोनम, डीचेन, ल्हामो, टेंसिंग ताशी, लोंडेन, टेंडर, कर्मा समेत अन्य तिब्बती शरणार्थी थे।
Related Posts
DHANBAD : भारतीय जनता पार्टी धनबाद ग्रामीण जिला के मंडल अध्यक्षों, प्रभारी व प्रवासी कार्यकर्ताओं की हुई महत्वपूर्ण बैठक
भारतीय जनता पार्टी धनबाद ग्रामीण जिला के मंडल अध्यक्षों प्रभारी एवं प्रवासी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला कार्यालय में ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुई
DHANBAD : गुरु नानक देव जी की 554 वीं जयंती पर प्रकाश पर्व में शामिल हुए राज सिन्हा, गुरुद्वारे में माथा टेका, कीर्तन और गुरबाणी सुनी
विधायक राज सिन्हा नें बताया की दुनिया को एक ओंकार का संदेश देने वाले सिख धर्म के पहले गुरु नानक देव जी ने हमेशा जात-पात का विरोध किया
DHANBAD : सर्वधम सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 89 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, ई वाहन से निकली भव्य बारात
सामूहिक विवाह को लेकर ई वाहन से भव्य बारात निकाली गई।जिसमें दूल्हा-दुल्हन पक्ष से आए बरतिया के अलावे तमाम सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग जमकर नाचते झूमते हुए बारात में शामिल हुए। पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रागिनी सिंह, पूर्व मेयर इंदु सिंह,जेबीकेएस के महामंत्री रणविजय सिंह समाजसेवी उदय प्रताप सिंह के अलावे अनेक सामाजिक संस्थाएं एवं कई गण्यमान्य लोग इस विवाह समारोह में शामिल हुए ।