धनबाद: जिले के ट्रैफिक व्यवस्था और अपराध पर नियंत्रण को लेकर सिटी एसपी अजित कुमार के नेतृत्व में धनबाद पुलिस की टीम सड़कों पर उतरी और पूरे शहर का जायजा लिया गया. इस दौरान वरीय पुलिस उपाधीक्षक यातायात राजेश कुमार, DSP विधि व्यवस्था अरविंद बीन्हा, डीएसपी अमर पांडे ,धनबाद थाना प्रभारी संतोष गुप्ता, सराय ढेला थाना प्रभारी विनय कुमार, बरवाअड्डा थाना प्रभारी विक्रम सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एक साथ निकले जहाँ मेमको मोड़ के समीप एक काले रंग के स्कॉर्पियो JH10CN 0027 जिसके शीशे पर काली फिल्म लगी थी उसे रोक कर तत्काल शीशे से काली फिल्म हटाने को कहा गया और जुर्माना लगाया गया. इसके बाद काफिला आगे की ओर बढ़ा और किसान चौक के समीप सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तत्पश्चात काफिला NH होते हुए गोविंदपुर की ओर निकल गए जहा गोविंदपुर के पास भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया . मौके पर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार भी मौजूद रहे. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद उचित दिशा निर्देश दिए गए जिसके बाद काफिला मैथन की ओर निकल पड़ा. जहां NH पर सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर जायज लिया वही मीडिया से वार्ता के दौरान सीटीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि इस तरह के अभियान चलते रहेगें धनबाद की जनता को बेहतरीन पुलिसिंग देना कर्तव्य है शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने और लोगों को सुरक्षा मुहैया करने को लेकर आज NH पर अभियान चलाया जा रहा है उपराष्ट्रपति के धनबाद आगमन को लेकर हाईवे की सड़कों पर व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है बाइट -अजीत कुमार सीटी एसपी
Related Posts
DHANBAD | मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को किया लांच
DHANBAD | झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाल ही में एमएसडी फार्मास्यूटिकल्स और स्माइल फाउंडेशन के साथ साझेदारी…
DHANBAD | रेल टेका डहर छेका कार्यक्रम के बाद | आदिवासी कुड़मी मंच एवं वृहद झारखंड आदिवासी कुड़मी मंच के प्रतिनिधिमंडल ने की राज्य के मुख्य सचिव से वार्ता
DHANBAD | मंगलवार को रेल टेका डहर छेका कार्यक्रम के बाद मुख्य सचिव झारखंड सरकार के साथ तय तिथि एंव…
DHANBAD : दो दिवसीय रेल कर्मचारियों का स्ट्राइक बैलेट संपन्न
धनबाद: बुधवार को एआईआरएफ के आह्वान पर ईस्ट सेंटर रेलवे कर्मचारी यूनियन का दो दिवसीय स्ट्राइक वॉलेट संपन्न हो गया।यह…