Saturday, July 27, 2024
HomeझरियाJHARIA : कांग्रेस नेता रत्नेश यादव का प्रयास लाया रंग, पिट वाटर...

JHARIA : कांग्रेस नेता रत्नेश यादव का प्रयास लाया रंग, पिट वाटर व बंद चानक की चारदीवारी को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन हुआ रेस

झरिया। अगर प्रयास किया जाए तो सब कुछ संभव है. युक्त बातें रत्नेश कुमार यादव ने सोमवार को कही। बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा सर्वे टीम साउथ झरिया में लगभग 70 साल से बंद पोखरि‍या और चानक में वालगार्ड नहीं रहने के कारण आए दिन बड़ी घटना का भय बना रहता है, जिसमें कई बार पालतू पशु पानी पीने व स्थानीय लोग स्नान ध्यान करने के लिए पोखरिया में जाते थे। जिससे खतरा का महौल बना रहता था। कई बार तो लोग घटना से बाल बाल बचे हैं। जिसे देखते हुए झरिया नगर कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष रत्नेश यादव ने बीसीसीएल एरिया 9 के प्रबंधन को लिखित पत्राचार किया था। जिसके तहत बीसीसीएल अधिकारियों की टीम सोमवार को स्थलीय जांच किया। तत्पश्चात क्षेत्र में पाइप लाइन से पानी पहुंचने व बंद चनक में चार दिवारी देने की बात कही है।   बताते चलें कि झरिया नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रत्नेश यादव के नेतृत्त्व में एक प्रतिनिधिमंडल बीसीसीएल प्रबंधन से मिलकर  क्षेत्र में पानी  की किल्लत और बंद चानक में चार दिवारी देने की मांग पत्राचार के माध्यम से किया था। उन्होंने कहा की अब बहुत जल्द साउथ झरिया के लोगों को पिट वाटर मिलेगी। जिससे बर्फकल और रेलवे लाइन के आसपास रह रहे लोगों को राहत मिलेगी। इस कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने बीसीसील प्रबंधन एवं झरिया विधयाक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments