DHANBAD | बाघमारा के भाजपा विधायक ढुलू महतो पर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाने वाली नेत्री गुरुवार को कोर्ट में अपने बयान से साफ मुकर गईं। अपने एफआईआर और कोर्ट में दिए धारा 164 के बयान से यूटर्न लेते हुए ढुलू को बेकसूर बताया।उन्होंने कहा कि ढुलू महतो ने उनके साथ कुछ नहीं किया। 22 नवंबर 2018 को नेत्री ने ढुलू पर यौन शोषण की एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर कतरास थाना के बाहर आत्मदाह की कोशिश की थी। ढुलू के साथ उनकी कई दिनों तक रस्साकसी चली थी। बाद में मामले में नेत्री हाईकोर्ट भी गई थीं। हाईकोर्ट के आदेश पर विधायक ढुलू महतो के खिलाफ नेत्री की ऑनलाइन शिकायत के आधार पर दुष्कर्म के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बाद में नेत्री ने केस में कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाते हुए फिर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस मामले में विधायक की जमानत रद्द कराने के लिए नेत्री ने सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया था। गुरुवार को एक झटके में नेत्री अपने बयान से पलट गईं। अभियोजन पक्ष ने उन्हें पक्षद्रोही घोषित कर दिया। अब सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर ऐसी कौन से परिस्थिति बनी की नेत्री ने अपने पूर्व के बयान के विपरीत गवाही दी। भय, प्रभाव, लालच या फिर कुछ और। नेत्री ने कोर्ट में कहा एफआईआर में क्या लिखा है, उन्हें पता नहीं नेत्री ने गुरुवार को कोर्ट में दिए गवाही में बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता होने के कारण विधायक ढुलू महतो ने उन्हें फोन कर टुंडू गेस्ट हाउस बुलाया था। वह वहां पहुंचीं तो बेहोश हो गईं। ढुलू ने उनके साथ कुछ नहीं किया था। गेस्ट हाउस में उनके साथ कोई घटना नहीं घटी थी। अभियोजक अवधेश कुमार ने जब उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि प्राथमिकी में सिर्फ उनका हस्ताक्षर है। इसमें क्या लिखा है तथा कौन लिखा है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। एफआईआर और 164 के बयान में क्या कहा था नेत्री ने हाईकोर्ट के आदेश पर चार अक्तूबर 2019 को दर्ज प्राथमिकी में नेत्री ने आरोप लगाया था कि ढुलू महतो ने उनके साथ टुंडू गेस्ट हाउस में छेड़खानी का प्रयास किया था। जबकि 15 फरवरी 2020 को कोर्ट में दर्ज धारा 164 के बयान में नेत्री ने कहा था कि नवंबर 2015 में ढुलू महतो ने उन्हें हिन्दुस्तान जिंक के टुंडू गेस्टहाउस बुलाया था। वहां विधायक ने कहा था कि तुम 18 साल की लगती हो। कैसे मेंटेन करती हो। इसके बाद विधायक ने गलत काम किया। वह गेस्टहाउस गई थीं तो वहां आनंद शर्मा थे। आनंद शर्मा और अयोध्या ठाकुर ने उनसे कई बार कहा था कि ढुलू उन्हें पसंद करते हैं और उनकी बात मानने पर मालामाल कर देंगे।
Related Posts
DHANBAD | स्वर्ण पदक विजेता विशाल पंडित का राष्ट्रीय टीम में चयन होने पर किया गया सम्मानित
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | गुरुवार को उदय प्रताप सिंह के…
DHANBAD | काला हीरा के सातवें महोत्सव में मना ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल का स्थापना दिवस
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp आजमगढ़ और सिवान के कलाकारों के प्रस्तुतियों ने…
Kolkata Doctor Rape Murder Case | बियाडा के पूर्व अध्यक्ष सह समाजसेवी बिजय कुमार झा के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदया को भेजे गए 11 सूत्री सुझाव पत्र का मिल गया जवाब, राष्ट्रपति सचिवालय के पत्र का मजमून जानकर आप भी हो जाएंगे खुश
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp Kolkata Doctor Rape Murder Case | आरजी कर…