धनबाद : आईआईटी आईएसएम के 98 वें स्थापना दिवस शनिवार को संस्थान के गोल्डन जुबली हॉल में मनाई गई। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल सी. पी. राधा कृष्णन ने दीप प्रज्वलित करके शुरुआत की। मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि सांसद पशुपतिनाथ सिंह तथा संस्थान के निर्देशक जे.के. पटनायक सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहें। मौके पर अपने संबोधन में राज्यपाल कृष्णन ने आईआईटी आईएसएम के शैक्षणिक कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने संस्थान के शैक्षणिक गुणवत्ता की प्रशंसा करते हुए व्याख्याता से आह्वान किया कि वह संस्थान को और बेहतरीन की ओर ले जाने का हर संभव प्रयास करें। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि हाल के दिनों में इस संस्थान ने जो भी उपलब्धि अर्जित की है वह काबिले तारीफ है तथा उम्मीद है कि आगे और भी उपलब्धियों की ऊंचाइयों को छूएगी सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि खनन के क्षेत्र में पहले से ही महत्वपूर्ण आईएसएम में आईआईटी के जुड़ने से और भी निखार आ गया है। उन्होंने संस्थान के और अधिक बेहतरी का आह्वान छात्रों और व्याख्याताओं से की। जबकि संस्थान के निदेशक जे. के. पटनायक ने हाल के दिनों में संस्थान की उपलब्धियों की चर्चा की। साथ हीं आगे और बेहतर करने के लिए छात्र- छात्राओं तथा व्याख्याताओं से की।इससे पूर्व उनके आग जन स्थल के मुख्य द्वार पर धनबाद के उपायुक्त वरुण रंजन, एसएसपी संजीव कुमार ने राज्यपाल का पुष्प गुच्छ देकर तहे दिल से स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था थी। आयोजन स्थल छोटा होने के चलते मीडिया सहित अन्य को बाहर ही इंतजार करना पड़ा।
Related Posts
DHANBAD | नए अपर समाहर्ता ने किया पदभार ग्रहण
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | शनिवार की संध्या जिले के नए…
DHANBAD | धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ का 69 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मना
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ कार्यालय विश्वकर्मा…
DHANBAD : नौजवान कमिटी पुराना बाज़ार के संस्थापक सोहराब खान ने बांटे 50 बच्चों के बीच गर्म कपड़े
सोहराब खान ने कहा कि कड़ाके की ठंड और मासूम बच्चों की जरूरत नेकियों की गर्माहट जिस्म से होकर रूह तक पहुँचती है! बताते चले की सोहराब खान और उनकी टीम कोयलांचल में अपनी सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते है! कड़के की ठंड में जरूरतमंद बच्चों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण सोहराब एंड टीम के द्वारा बेहद सराहनीय कार्य किया गया!