DHANBAD | 38 वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता देहरादून उत्तराखंड में 8 से 11 जून को आयोजित की गई थी।जिसमे विशाल कुमार पंडित ने अंडर 65 के.जी.भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर झारखंड का मान बढ़ाया।उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी के द्वारा विशाल पंडित को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।विशाल की इस स्वर्णिम सफलता के लिए समाजसेवी उदय प्रताप सिंह, ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रभात कुमार शर्मा , झारखंड संघ के महासचिव संजय शर्मा,भाजपा के वरिष्ठ नेता भानु खत्री,धनबाद ताइक्वांडो संघ संयुक्त सचिव सुमीर शर्मा ताइक्वांडो संघ के रेफरी चीफ अमर बाउरी,विजय विश्वकर्मा कोच अमित रवानी,यमुना पासवान,आकाश विश्वकर्मा ने बधाई दी। उदय प्रताप सिंह ने कहा विशाल की इस सफलता पर हम सब को गर्व है उन्होंने विशाल पंडित को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सफल होकर स्वर्ण पदक प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा धनबाद सरायढेला स्थित द राइट ट्रेक में वह हमेशा लोकल ताइकांडो प्रतिस्पर्धाओं में जाया करते थे और उनके मेहनत और अच्छे प्रदर्शन के लिए मनोबल बढ़ाते थे और उन्हें पूर्ण विश्वास था की विशाल बड़ी स्पर्धा में अच्छा प्रदर्शन कर पदक जीतेंगे। विशाल के इस विशाल जीत से झारखंड के ताइक्वांडो प्रशिक्षकों में काफी हर्ष है और विशाल को मिला यह स्वर्ण पदक धनबाद के ताइक्वांडो खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक है और वे अच्छे प्रदर्शन के लिए उत्साहित हैं।
Related Posts
DHANBAD : शूटर अमन सिंह हत्यारोपी सहित सहयोग करने वाले आरोपी का पुलिस ने कराया मेडिकल जाँच,न्यायालय के आदेश पर तीनों को लिया है रिमांड में
पुलिस अमन की हत्या में सहयोग करने वाले विकास बजरंगी और सतीश साव उर्फ गांधी के साथ हत्यारोपी सुंदर उर्फ रितेश यादव को 72 घण्टे के रिमांड में ले ली है।आज तीनो को मेडिकल जाँच के लिये सदर अस्पताल सरायढेला पुलिस लेकर पहुँची।जहां विकास बजरंगी की अधिक तबियत खराब पाए जाने पर SNMMCH भेज दी है।
DHANBAD | बोकारो का गैंग धनबाद में झपट रहा था चेन, गिरोह के दो सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | महिलाओं के गले से चेन झपटने…
DHANBAD: 20 जनवरी को डीजीएमएस मैदान में ऑल ब्रीड डॉग शो का होगा रोचक आयोजन
डॉग रजिस्ट्रेशन डीजीएमएस ग्राउंड में ही 20 तारीख को प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक होगा। डॉग शो का रजिस्ट्रेशन शुल्क डॉग ब्रीड 1000 है और विशेष भारतीय डॉग के लिए 500 रुपया रखा गया है।