November 29, 2023

DHANBAD | कंगालो गांव को उजड़ने से बचाने एवं जमीन माफिया के खिलाफ कंगालो बस्ती बचाओ संघर्ष समिति ने शनिवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया । ग्रामीणों के इस धरना में विभिन्न दलों के लोगों ने शामिल होकर समर्थन दिया। धरनार्थियों को संबोधित करते हुए सांसद पीएन सिंह ने कहा कि कंगालो गांव को उजड़ने नहीं दिया जाएगा । इस मामले में उनकी डीसी से वार्ता हुई है । डीसी इस गांव को बचाने को लेकर गंभीर हैं । उन्होंने जमीन माफियाओं के खिलाफ ग्रामीणों से एकजुट होने की अपील की। उन्होंने कहा कि 200 परिवारों को हर हाल में बचाया जाएगा । सांसद ने कहा कि वे पुनः डीसी से मिलकर वार्ता करेंगे ।अध्यक्षता समिति अध्यक्ष भाजपा नेता रतिरंजन गिरि एवं संचालन राजकिशोर गोप ने किया। झामुमो धरनीधर मंडल ने कहा कि गांव के 200 गरीब परिवारों को बचाने में उनका एवं पार्टी का पूरा योगदान रहेगा । भाजपा नेता धर्मजीत सिंह ने कहा कि कंगालों को बचाने के लिए आर पार की लड़ाई लड़ी जायेगी। शीघ्र ही वे इस सम्बंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मिलकर मामले से अवगत कराएंगे । भाजपा नेता रमेश राही ने कहा कि उन्होंने जमीन घोटालेबाज कई अफसर को जेल भिजवाया है तथा और लोग नंबर में हैं। झामुमो नेता एजाज अहमद ने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से इस गांव को बचाया जाएगा। धरनाथियों को पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, महानगर जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, सांसद प्रतिनिधि नितिन भट्ट, वीरेंद्र हांसदा, ओमप्रकाश बजाज, माथुर अंसारी, अनूप साव, नितेश गोप,विश्वनाथ गिरि, अजय मालाकार, संजीत तुरी, अजय दास, राजू राय, कुंती देवी, सारो देवी, रूमा मुखर्जी आदि ने संबोधित किया । इसमें 200 परिवारों के महिला पुरुष एवं बच्चों ने भाग लिया। बाद में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त के नाम ज्ञापन को सौपा ।

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *