DHANBAD | विश्व मधुमेह दिवस पर 14 नवंबर को रिसर्च सोसायटी फॉर स्टडी ऑफ़ डायबिटीज एवं जिले के कई स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा डायबिटीज रन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिटी सेंटर से लेकर रणधीर वर्मा चौक मॉर्निंग वॉक के महत्व को प्रदर्शित करते हुए रन का आयोजन हुआ जिसमें जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक, रोटरी क्लब, लायंस क्लब के पदाधिकारी, अभय सुंदरी के बच्चों ने भाग लिया। इसका समापन गांधी सेवा सदन में हेल्दी ब्रेकफास्ट के साथ हुआ। मौके पर डायबिटीज के अध्ययन के लिए अनुसंधान सोसायटी के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य डॉ एन के सिंह ने बताया कि यह रन ईट लेस वॉक मोर के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए हुआ। आज मॉर्निंग वॉक में जिले के 20 से 30% लोग ही भाग लेते हैं डायबिटीज के रोकथाम के लिए लिए रेगुलर वॉक की जरूरत है। सुबह या शाम अगर समय मिले तो दोपहर में भी वॉक करके अपने को फिट रखा जा सकता है।
Related Posts
DHANBAD | धनबाद सदर के पंचायत सचिव हुए सेवानिवृत्त
DHANBAD | धनबाद सदर के पंचायत सचिव श्री फनु मोदी शनिवार को सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर जिला पंचायती राज…
DHANBAD | विधायक राज सिन्हा ने माडा क्लब में आयोजित किया निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर, सैकड़ों लोगों नें कराई स्वास्थ्य जाँच
DHANBAD | देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से पुरे देश भर में भाजपा के द्वारा चलाये…
DHANBAD : अमन सिंह हत्याकांड के आरोपी विकास बजरंगी के सीने-पेट में उठा दर्द, एसएनएमएमसीएच के सीसीयू में भर्ती
सदर अस्पताल में विकास बजरंगी का इलाज शुरू किया गया. उसे पहले गैस का इंजेक्शन दिया गया. दर्द कम नहीं होने पर दर्द का इंजेक्शन दिया गया. इसके बाद भी दर्द कम नहीं होने पर उसे एसएनएमएमसीएच ले जाया गया. जांच के बाद विकास को सीसीयू में भर्ती कर लिया गया है.