DHANBAD | विश्व मधुमेह दिवस पर 14 नवंबर को रिसर्च सोसायटी फॉर स्टडी ऑफ़ डायबिटीज एवं जिले के कई स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा डायबिटीज रन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिटी सेंटर से लेकर रणधीर वर्मा चौक मॉर्निंग वॉक के महत्व को प्रदर्शित करते हुए रन का आयोजन हुआ जिसमें जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक, रोटरी क्लब, लायंस क्लब के पदाधिकारी, अभय सुंदरी के बच्चों ने भाग लिया। इसका समापन गांधी सेवा सदन में हेल्दी ब्रेकफास्ट के साथ हुआ। मौके पर डायबिटीज के अध्ययन के लिए अनुसंधान सोसायटी के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य डॉ एन के सिंह ने बताया कि यह रन ईट लेस वॉक मोर के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए हुआ। आज मॉर्निंग वॉक में जिले के 20 से 30% लोग ही भाग लेते हैं डायबिटीज के रोकथाम के लिए लिए रेगुलर वॉक की जरूरत है। सुबह या शाम अगर समय मिले तो दोपहर में भी वॉक करके अपने को फिट रखा जा सकता है।
Related Posts
DHANBAD | धनबाद के विकास में निष्क्रियता का आरोप, जदयू ने सांसद का फूंका पुतला
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | जिला जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने…
धनबाद में दामोदर नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब, इलाके में जलापूर्ति बाधित
जामाडोबा स्थित झमाडा के जल संयंत्र से सिर्फ झरिया विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि पुटकी क्षेत्र के लिए भी जलापूर्ति होती है. जलस्तर बढ़ने का असर भी दोनों इलाकों को झेलना पड़ रहा है. करीब 12 लाख की आबादी को जलापूर्ति प्रभावित हो गयी है. उधर, झमाडा कर्मियों का कहना है कि नदी का जलस्तर बढ़ ने से फुटबॉल का लेवल सेट करने में समय लगता है.
DHANBAD : पाठशाला के बच्चे अब शास्त्र शिक्षा के साथ शस्त्र शिक्षा का भी लेंगे ज्ञान
शस्त्र और शास्त्र से बुद्धि और बल का आपसी समन्वय होता है। व्यक्ति के व्यक्तित्व के विकास के लिए दोनों ही जरूरी हैं। शास्त्र जीवन के लिए व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करते है और शस्त्र दुष्टों से रक्षा करते हैं। शास्त्र जीवन जीना सीखाता है और शस्त्र जीवन की रक्षा करना सीखाता है।