Saturday, October 5, 2024
HomeधनबादDHANBAD | आईआईटी आईआईएम के विद्यार्थीयो ने मनाई दिवाली

DHANBAD | आईआईटी आईआईएम के विद्यार्थीयो ने मनाई दिवाली

DHANBAD | जहां पूरा देश दिवाली मना रहा हो वही देश के विभिन्न क्षेत्रों से पढ़ने वाले आईआईटी आईआईएम के विद्यार्थी दिवाली को कैसे भुल सकते है। दिवाली पर कैंपस परिसर में ही जूनियर सीनियर्स सभी विद्यार्थी एक साथ इकट्ठे होकर दिवाली मनाई सभी विद्यार्थी अलग-अलग समूह में आतिशबाजी की, आईआईटीयंस ने कैंपस के सड़कों पर रंगोली भी बनाई, दीये से पूरे परिसर को सजाया भी गया, दिवाली के समापन उत्सव में लोअर ग्राउंड में सभी विद्यार्थी सामूहिक रूप से आकाशदीप भी छोड़े और एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दी। आईआईटी आईआईएम के स्टूडेंट्स जिमखाना के चेयरपर्सन, नीलोत्पल राय, ने कहा, “हमने आईआईटी आईआईएम छात्रों के लिए ‘लाइटेन अप द कैम्पस,’ ‘लाइटिंग अप द स्काई,’ और रंगोली प्रतियोगिता जैसे दीपावली उत्सव के कार्यक्रमों का आयोजन किया, ताकि वे अपने घर से दूर न होने का महसूस करें।” छात्रों ने सभी घटनाओं में बड़ी संख्या में भाग लिया और बहुत मजा किया। यह बेशक एक यादगार दीपावली रही।

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments