
DHANBAD | बाघमारा विधायक सह एटक के वरीय नेता ढुलू महतो ने गुरुवार को बीसीसीएल के सीएमडी समीरण दत व डीपी मुरली कृष्ण रमैया से वार्ता की.विधायक ने बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के चैतूडीह, ब्लॉक 2 के सिदपोकी बस्ती,सिजुआ क्षेत्र के तेतुलमुड़ी, कुसुंडा गोन्दूडीह सहित अन्य जगहों के विस्थापन मामले को विस्तार से रखा.विधायक ने कहा कि विस्थापित लोग पूरी तरह से नरकीय जीवन जी रहे है.भू धसान,जमींदोज,प्रदूषण,गैस आदि कई समस्याओं से हर रोज लड़ रहे है.लेकिन इन्हें पुर्नवास के लिये कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है.कइयों को तो नियोजन-मुआवजा तक नहीं मिला है.इस पर जल्द निर्णय लेने की जरूरत है.सीएमडी एवं डीपी ने 10 दिनों के भीतर विस्थापन की सभी समस्याओं को निराकरण करने का आश्वासन दिया.