कुल्टी।आसनसोल नगर निगम के 58 नंबर वार्ड स्थित पप्पू मेमोरियल क्लब क्रिकेट प्रेमीओ के द्वारा धेमोमैन कोलियरी में पहली बार आईपीएल के तर्ज पर डीपीएल प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट का प्रायोजक नोनिया रियल टेक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है।इस लीग में कुल 8 टीमें भाग लेगी। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को धेमोमैन हेल्थ सेंटर के समीप मैदान में मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद संजय नोनिया ने फीता काटकर किया। इसके पहले आयोजको द्वारा मुख्य अतिथि संजय नोनिया को पुष्प पुज देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके उन्होंने वृक्षारोपण भी किया। राष्ट्रीय गान से उद्घाटन समारोह शुरू किया गया। उद्घाटन मैंच जय लक्ष्मी एकादश और ताइक्वांडो क्लब के बीच खेला गया। अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय किया । इस मौके पर मुख्य अतिथि के साथ सुजीत सिंह, अनिल सिंह, धर्मवीर नोनिया, संजय नोनिया, मनोज नोनिया, भीम प्रसाद नोनिया, आनंद कांत, विनोद यादव, सुनील भारती, सैयद शाहिद अनवर महिला नेत्री अनीता सिंह उपस्थित थे। इस मौके पर संजय नोनिया ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि आईपीएल के तर्ज पर डीपीएल क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया है। इसके लिए आयोजक धन्यवाद के पात्र हैं। ऐसे आयोजनों से खेल का बढ़ावा मिलता है। वही पहले जय लक्ष्मी एकादशी ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। ताइक्वांडो क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात ओवर एक गेंद में 76 रन बनाए । इस टूर्नामेंट में आठ ओवर का मैच होगा।प्रत्येक टीम का एक-एक मालिक हैं। इन लोगों ने कुल 120 खिलाड़ियों को बोली लगाकर अपने-अपने टीम बनाई है। इसमें सबसे ज्यादा बोली सोनू जीग्गी पर लगाहै। उसे 11800 पॉइंट्स दिया गया। जिन 10 खिलाड़ियों की सबसे अधिक बोली लगी उनका नाम सोनू जग्गी, शशिकांत शर्मा, रिंकू नोनिया, शशिकांत शर्मा, प्रदुम गिरी, रिजवान खान, संदीप कुमार रावत,रोहित राय, विशाल राजभर, शुभंकर चक्रवर्ती नीलाद्री राय है।
Related Posts
Loksabha Election 2024 || जीत पर नगर निगम के सभी तृणमूल पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में मनाया जश्न
बराकर। तृणमूल सांसद के जीत पर नगर निगम के सभी तृणमूल पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में जश्न मनाया । इस…
नहीं रहे शिल्पांचल के वरिष्ठ पत्रकार केके सिन्हा उर्फ लालाजी, शनिवार की सुबह चार बजे ली अंतिम सांस
लालाजी पिछले कई माह से बीमार थे। शनिवार को इलाज के दौरान कुल्टी के एक नीजि नर्सिंग होम में उन्होंने अंतिम सास ली। शनिवार की सुबह एक बजे बराकर नदी घाट, में उनका अंतिम संस्कार उनके पुत्र मनीष सिन्हा द्वारा किया गया। स्वर्गीय सिन्हा अपने पीछे अपना भरा पूरा परिवार छोड़ गए।
Press Conference : चौमुखी विकास एवं देश में साम्प्रदायिक सौहार्द की बहाली के लिए तृणमूल कांग्रेस को वोट दें- दिनेश गोराई
आसनसोल। आसनसोल नगर निगम अंतर्गत रघुनाथबाटी गाँव में आसनसोल के नामचीन व्यवसायी व विशिष्ट समाजसेवी दिनेश गोराई ने शनिवार को…