कतरास। शहीदी श्री गुरु अरजन देव जी महाराज। जपयो जिन अरजन देव गुरु फिर संकट जोनि गरभ ना आयो। सोमवार 10 जून को कतरास के गुरुद्वारा साहिब रानीबाजार में पंचम पातशाह शहीदों के सरताज़ श्री गुरु अरजनदेव जी महाराज जी के शहीदी दिवस के मौके पर दीवान सजाया गया। दीवान में गुरुघर के ग्रंथी परमेश्वर सिंघ के द्वारा शबद कीर्तन गायन किया गया। स्त्री सत्संग जत्था द्वारा भी कीर्तन किया गया। शाम को गुरुद्वारा साहिब में स्त्री सत्संग जत्था द्वारा दीवान सजाया गया जिसमें एक महीने से हो रहे श्री सुखमनी साहिबजी के पाठ की समाप्ति की गई। समाप्ति उपरन्त प्रसाद एवं ठंडे शर्बत की सेवा की गई। हर साल की तरह थाना चौक पर भी चना एव ढंडा शर्बत जल की सेवा की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में हरभजन सिंह, दर्शन सिंघ, इंदर सिंघ, चरण सिंह, जसपाल सिंह, बलबीर सिंह, हरजीत सलूजा, सोनी सिंघ, गुरदीप सिंह, अंकित सलूजा, सविंदर सिंघ, काकू सिंघ, हरप्रीत सिंह, लवली सिंघ, पलविंदर सिंघ, किरपाल सिंघ, बलबीर कौर, कलविंदर कौर, रूपा कौर, जसबीर कौर, गुरप्रीत कौर, सिमरन कौर ,स्वेता कौर, नीलू कौर एवं निधि सलूजा का विशेष योगदान रहा।
Related Posts
रामकनाली कोलियरी में याद किए गए जालियांवाला बाग कांड, शहीद सेनानियों को दी गई श्रद्धांजलि
कतरास। रामकनाली कोलियरी यूनियन कार्यालय (BCKU) में स्वाधीनता आंदोलन के दौरान जालियांवाला बाग कांड के शहीद सेनानियों को याद किया…
याद किए किए निमाई दा: भारतीय क्लब में शोकसभा का किया गया आयोजन, नम आखों से दी गई श्रद्धांजलि
भारतीय क्लब के सदस्यगण एवं गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित होकर अपने प्रिय साथी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मौके दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया तथा उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर वक्ताओं कहा कि निमाई दा के निधन से समाज को बहुत ज्यादा नुक्सान हुआ है। निमाई दा क्लब के उपाध्यक्ष थे। क्लब ने अपना एक मार्गदर्शक साथी खो दिया है, जिसकी पूर्ति नहीं हो सकती है।
KATRAS | रामकनाली कोलियरी यूनियन कार्यालय में हूल दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, मजदूर नेता राजेंद्र प्रसाद राजा ने हूल विद्रोह व प्रथम स्वाधीनता संग्राम पर डाला प्रकाश
KATRAS | रामकनाली कोलियरी यूनियन कार्यालय में हूल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता राजेन्द्र…