Saturday, July 27, 2024
Homeकतरासपंचम पातशाह शहीदों के सरताज़ श्री गुरु अरजनदेव जी महाराज के शहीदी...

पंचम पातशाह शहीदों के सरताज़ श्री गुरु अरजनदेव जी महाराज के शहीदी दिवस || रानी बाजार के गुरद्वारे में सजाया गया दीवान

कतरास। शहीदी श्री गुरु अरजन देव जी महाराज। जपयो जिन अरजन देव गुरु फिर संकट जोनि गरभ ना आयो। सोमवार 10 जून को कतरास के गुरुद्वारा साहिब रानीबाजार में पंचम पातशाह शहीदों के सरताज़ श्री गुरु अरजनदेव जी महाराज जी के शहीदी दिवस के मौके पर दीवान सजाया गया। दीवान में गुरुघर के ग्रंथी परमेश्वर सिंघ के द्वारा शबद कीर्तन गायन किया गया। स्त्री सत्संग जत्था द्वारा भी कीर्तन किया गया। शाम को गुरुद्वारा साहिब में स्त्री सत्संग जत्था द्वारा दीवान सजाया गया जिसमें एक महीने से हो रहे श्री सुखमनी साहिबजी के पाठ की समाप्ति की गई। समाप्ति उपरन्त प्रसाद एवं ठंडे शर्बत की सेवा की गई। हर साल की तरह थाना चौक पर भी चना एव ढंडा शर्बत जल की सेवा की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में हरभजन सिंह, दर्शन सिंघ, इंदर सिंघ, चरण सिंह, जसपाल सिंह, बलबीर सिंह, हरजीत सलूजा, सोनी सिंघ, गुरदीप सिंह, अंकित सलूजा, सविंदर सिंघ, काकू सिंघ, हरप्रीत सिंह, लवली सिंघ, पलविंदर सिंघ, किरपाल सिंघ, बलबीर कौर, कलविंदर कौर, रूपा कौर, जसबीर कौर, गुरप्रीत कौर, सिमरन कौर ,स्वेता कौर, नीलू कौर एवं निधि सलूजा का विशेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments