DHANBAD: धनबाद में बार एसोसिएशन चुनाव के मतदान के दौरान व्यवस्था से नाराज अधिवक्ताओं ने हंगामा किया है. पानी सहित कई चीजों की मतदान केंद्र पर व्यवस्था नहीं थी. जिस कारण अधिवक्ता आक्रोशित थे. अधिवक्ताओं का कहना है कि यह अपने परिवार का चुनाव है. थोड़ी बहुत कमी रह गई है. जिसके कारण मतदाता नाराज हैं, अगले साल होने वाले चुनाव में जो भी कमियां रही हैं, उससे चुनाव पदाधिकारी को अवगत करा दिया जाएगा, जिसे अगली बार दूर करने का प्रयास किया जायेगा. नई कमेटी के 16 पदों के लिए आज मतदान: बता दें कि धनबाद बार एसोसिएशन की नई कमेटी के 16 पदों के लिए आज मतदान चल रहा है. इसके लिए सुबह साढ़े आठ बजे से बार एसोसिएशन परिसर में मतदान शुरू हुआ, जो शाम के 4:30 बजे तक चलेगा. इस चुनाव में 16 पदों के लिए कुल 89 उम्मीदवार मैदान में है.
अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष के लिए कांटे की टक्कर
चुनाव के बारे में बात करें तो अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष के लिए इस बार कांटे की टक्कर है. अध्यक्ष के 1 पद के लिए 3 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं महासचिव के पद के लिए 6 उम्मीदवार इस चुनावी मैदान में अपनी ताल ठोक रहे हैं. कोषाध्यक्ष के 1 पद के लिए 7 प्रत्याशी चुनावी दंगल में हैं. वहीं कार्यकारिणी सदस्य के 9 पदों के लिए भी काफी प्रत्याशी मैदान में हैं. कुल 2086 अधिवक्ता इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. बता दें कि अमरेंद्र कुमार सहाय उर्फ मुन्ना सहाय, हरीश कुमार जोशी और राधेश्याम गोस्वामी अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार हैं. अजय किशोर नारायण उर्फ अजय अंबस्ट, धनेश्वर महतो, पीके भट्टाचार्य, राजदेव यादव और सुबोध कुमार उर्फ चीकू केसरी उपाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार हैं.