धनबाद। लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती अनुपमा सिंह के आवासीय कार्यालय में प्राप्त हुए जन समस्याओं के आवेदन के आलोक में उनका निराकरण सुनिश्चित करने हेतु कार्यालय प्रभारी सतपाल सिंह ब्रोका ने नगर आयुक्त रविराज जी से मिलकर सकारात्मक वार्ता कर जन समस्याओं का पत्र सौंपा ज्ञापन में धनबाद जिले में खराब पड़े चपकालों का मरम्तिकरण धनबाद क्षेत्र में नियमित रूप से जलापूर्ति कई क्षेत्रों में एक्सटेंशन कर पाइप जोड़कर सार्वजनिक नल देने जलापूर्ति पर्याप्त प्रेशर के साथ हो या सुनिश्चित किया जाए तथा झामडा की और से झरिया अंचल के क्षेत्र में एक दिन छोड़कर के लचर जलापूर्ति में सुधार तथा पूर्व के जलकर में 50% रियायत संबंधित बातें मांगे प्रमुख थी कुछ उपभोक्ताओं के द्वारा मोटर लगाकर पानी खींच लेते हैं जिससे अन्य उपभोक्ताओं को पानी नहीं मिलता वैसे मोटर लगाने वाले उपभोक्ताओं की पहचान कर प्रशासनिक कार्रवाई किया जाए जलापूर्ति पाइपलाइन के लीकेज को मरम्मत किया जाए.
धनबाद लोकसभा प्रत्याशी अनुपमा सिंह के कार्यालय प्रभारी ने जनसमस्या के निराकरण हेतु नगर आयुक्त को सौंपा मांग पत्र
