धनबाद: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के ग्राउंड फ्लोर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट में एटीएम खुल जाने से यहां के कर्मियों और कलेक्ट्रेट आने जाने वाले लोगों को सहुलियत मिलेगी। वहीं एसबीआई के डीजीएम श्री विजय कुमार ने कहा कि एटीएम के साथ-साथ यहां एसबीआई हीरापुर ब्रांच की रिप्रेजेंटेटिव ऑफिस भी कार्यरत रहेगी। इसमें सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लोगों को बैंक से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिलेगी। मौके पर उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, एसबीआई के डीजीएम श्री विजय कुमार, रीजनल मैनेजर श्री दीपक अभिषेक, हीरापुर ब्रांच के चीफ मैनेजर श्री सुधांशु राव अन्य लोग मौजूद थे।
Related Posts
DHANBAD : एनएसयूआई ने रक्तदान कर मनाई नेताजी की जयंती
मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणविजय सिंह एव जेएमएम के वरिष्ठ नेता रतीलाल तथा मनोज रवानी मौजूद थे । कार्यक्रम में रक्त शिविर लगाया गया
Dol Mahotsava : चंदन स्टूडियो ने राजेंद्र सरोवर में आयोजित की दोल उत्सव, बंगाली सांस्कृतिक का अद्वितीय पर्व
कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर सिंफर के पूर्व निदेशक एवं लिंडसे क्लब के अध्यक्ष अमलेंदु सिंहा एवं उनकी पत्नी क्रेडो वर्ल्ड स्कूल की प्राचार्य शर्मिला सिंहा ,धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल एवं उनकी पत्नी विणा अग्रवाल उपस्थित थी, साथ ही बीबीएमकेयू के बांग्ला विभागाध्यक्ष शर्मिला बनर्जी, आर्ट एंड कल्चर के हेड ताप्ती चक्रवर्ती, बंगाली कल्याण समिति के सचिव कंचन दे, बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के सचिव गोपाल भट्टाचार्य, वार्ड नंबर 25 के पार्षद प्रिया रंजन, कवि तपन राय, दुर्गा मंदिर रिलिजियस चैरिटेबल ट्रस्ट से बरनाली सेनगुप्ता, झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति से रीना मंडल, हेमंत मंडल, व अन्य उपस्थित थी।
DHANBAD | परिवहन विभाग के ताबड़तोड़ कार्रवाई में 8 लाख रुपये से अधिक की हुई राजस्व वसूली
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp धनबाद व गोविंदपुर सीओ पर डीसी के कार्रवाई…