डॉ अम्रीता मिश्रा (सीतामढ़ी) प्रथम, डॉ अभिजीत मंडल (धनबाद) द्वितीय एवं डॉ ईशा रानी (धनबाद) तृतीय स्थान के लिए डॉ रंगीला सिन्हा एंड डॉ जेपी सिंह यंग गाइनोकोलोजिस्ट अवार्ड से नवाजे गए], डॉ रंगीला सिन्हा ने दीप प्रज्जवलित कर किया था कार्यक्रम का शुभारंभ, समापन समारोह को एफओजीएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जयदीप टैंक बतौर मुख्य अतिथि किए संबोधित, आयोजन समिति के सचिव डॉ नेहा प्रियदर्शनी एवं अध्यक्ष डॉ गायत्री सिंह ने विजेताओं एवं समस्त प्रतिभागियों का अभिवादन
एफओजीएसआई व डीएसओजी का अधिवेशन धूमधाम के साथ संपन्न
