Saturday, September 14, 2024
Homeधनबादएकतरफा प्यार में पागल सिरफिरा ने काट दिया महिला का सिर, प्रेस...

एकतरफा प्यार में पागल सिरफिरा ने काट दिया महिला का सिर, प्रेस कांफ्रेस कर पुलिया ने किया मामले का खुलासा

धनबाद : धनबाद पुलिस विधि व्यवस्था दीपक कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर अध कटा सिर का उद्भेदन किया है साथ ही उन्होंने बताया की सूचना के आधार पर एक अज्ञात महिला का गर्दन कटा सर दास टोला स्थित पम्पु तलाब से बरामद किया गया था। जिस संबंध में बैंकमोड़ (भूली ओ०पी०) मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था। इसी बीच ज्ञात हुआ कि एक मोबाईल धारक के द्वारा वाट्सएप के माध्यम से एक महिला का हल्दी लगा कटा सर का फोटो वायरल किया जा रहा था। उक्त नम्बर का तकनीकी अनुसंधान करते हुए उक्त नंबर के उपयोगकर्ता को दिनांक-01/09/2024 को बाईपास रोड स्थित सिटि स्कूल के पास से पकडा गया। पकडाये व्यक्ति के द्वारा अपना नाम इरफान अंसारी उर्फ कालु उम्र लगभग 41 वर्ष न्यु इस्मलामपुर पाण्डरपाला, भूली ओ०पी० बताया गया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से घटना का अफवाह फैलाने वाला सैमसंग कम्पनी का मोबाईल एवं सिम, 786 सिरियल नंबर का 04 नोट एवं महिला का आधार कार्ड जप्त किया गया। इसके बाद उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछ-ताछ करने पर इनके निशानदेही पर अज्ञात महिला का धड को पाण्डरपाला दास टोला स्थिति पंपु तालाब के दूसरे छोर पर स्थित हौदा से बरामद किया गया। आगे जानकारी देते हुए विधि व्यवस्था ने बताया की गिरफ्तार व्यक्ति से घटना के संबध में पूछने पर बताया कि दास टोला की एक महिला से एक तरफा प्यार करता था जिसके भाई से इसका विवाद हुआ था उसी का बदला लेने के लिये एवं उसके भाई को फंसाने के लिये एक महिला को धनबाद स्टेशन के पास बात-चीत कर फुसला कर लाये एवं उसकी हत्या की एवं सर को काट कर दास टोला की महिला जिससे प्यार करता था के मामा के घर के आंगन में चापाकल के पास रखकर फोटो खिंचकर वायरल किया था। बाद में सर को दास टोला स्थित पम्पु तालाब के पास फेंक दिया और धड़ को पम्पु तालाब के दुसरे छोर में हौदा के पास झाड़ी में छुपा दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

888starzpa on 05-10-2023
888starzpa on 01-10-2023
888starzpa on 07-10-2023
MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023