कुल्टी | lपश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 19 के सीतारामपुर इलाके मे स्थित एनडी राष्ट्रीय विद्यालय मे स्कुल के सिक्षक धनंजय यादव सहित स्कुल के कई अन्य सिक्षकों द्वारा स्कुल के ही सिक्षक इंचार्ज पीके सिंह व स्कुल की अध्यक्ष तृणमूल पार्षद उषा रजक के ऊपर मिड्डे मिल व 11 वीं क्लास मे दाखिले के दौरान मनमाने ढंग से फॉर्म के नाम पर 50 रुपए, स्कुल मे दाखिले के नाम पर किसी से 500 तो किसी से हजार तो किसी से 1500 रुपए वसूलने व घोटाला करने का आरोप लगाया गया है, इसके अलावा स्कुल के सिशकों ने स्कुल मे अन्य तरीके से भी कई प्रकार का घोटाला करने का आरोप लगाया है, जिस वज़ह से स्कुल मे पढ़ाई की जगह सिक्षक और सिक्षक इंचार्ज व स्कुल की अध्यक्ष के बिच जंग छिड़ी हुई है, यही कारण है की स्कुल के तमाम छात्र और छात्राएं ठीक से पढ़ाई नही कर पा रहे हैं, उनका भविष्य अंधकार की ओर तेजी से बढ़ रहा है, जिसको लेकर भाजपा के युवा नेता जीशान कुरैसी ने स्कुल के सिक्षक इंचार्ज पीके सिँह व स्कुल की अध्यक्ष उषा रजक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उन्होने स्कुल के ढाई हजार छात्र और छात्राओं का भविष्य बचाने का प्रण लेते हुए वह देश के राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, केंद्रिय सिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी, राज्य के सिक्षा मंत्री ब्रतय बसु, पश्चिम बंगाल के राज्य्पाल डॉक्टर सीवी आनंद बोस, पश्चिम बर्धमान के जिला शासक, सहित पश्चिम बर्धमान के जिला सिक्षा पदाधिकारी को तक को लिखित पत्र भेजा है और उन्होंने स्कुल के ढाई हजार छात्र – छात्राओं की भविष्य बचाने की मांग करते हुए स्कुल मे हुए विभिन्न प्रकार के घोटाले की जाँच करवाकर दोषियों के ऊपर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है
Related Posts
सीतारामपुर रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में चलाया जागरूकता अभियान || संदिग्ध वस्तु अथवा व्यक्ति दिखे तो 139 पर करें डायल-RPF
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp सीतारामपुर । सीतारामपुर आरपीएफ ने सीतारामपुर रेलवे स्टेशन…
चिरकुंडा-बराकर सड़क पुल से छलांग लगाने वाले घायल युवक सिद्धार्थ गुप्ता की हुई मौत, परिजनों का चीत्कार सुन गमगीन हुआ माहौल
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp बराकर । चिरकुंडा बराकर सड़क पुल से रविवार…
Barakar || दामागोडिया ग्राम के निवासियों ने पेयजल के लिए किया प्रदर्शन || पार्षद व निगम के खिलाफ काटा बवाल
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp बराकर । पीने की पानी की मांग को…