कुल्टी | lपश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 19 के सीतारामपुर इलाके मे स्थित एनडी राष्ट्रीय विद्यालय मे स्कुल के सिक्षक धनंजय यादव सहित स्कुल के कई अन्य सिक्षकों द्वारा स्कुल के ही सिक्षक इंचार्ज पीके सिंह व स्कुल की अध्यक्ष तृणमूल पार्षद उषा रजक के ऊपर मिड्डे मिल व 11 वीं क्लास मे दाखिले के दौरान मनमाने ढंग से फॉर्म के नाम पर 50 रुपए, स्कुल मे दाखिले के नाम पर किसी से 500 तो किसी से हजार तो किसी से 1500 रुपए वसूलने व घोटाला करने का आरोप लगाया गया है, इसके अलावा स्कुल के सिशकों ने स्कुल मे अन्य तरीके से भी कई प्रकार का घोटाला करने का आरोप लगाया है, जिस वज़ह से स्कुल मे पढ़ाई की जगह सिक्षक और सिक्षक इंचार्ज व स्कुल की अध्यक्ष के बिच जंग छिड़ी हुई है, यही कारण है की स्कुल के तमाम छात्र और छात्राएं ठीक से पढ़ाई नही कर पा रहे हैं, उनका भविष्य अंधकार की ओर तेजी से बढ़ रहा है, जिसको लेकर भाजपा के युवा नेता जीशान कुरैसी ने स्कुल के सिक्षक इंचार्ज पीके सिँह व स्कुल की अध्यक्ष उषा रजक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उन्होने स्कुल के ढाई हजार छात्र और छात्राओं का भविष्य बचाने का प्रण लेते हुए वह देश के राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, केंद्रिय सिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी, राज्य के सिक्षा मंत्री ब्रतय बसु, पश्चिम बंगाल के राज्य्पाल डॉक्टर सीवी आनंद बोस, पश्चिम बर्धमान के जिला शासक, सहित पश्चिम बर्धमान के जिला सिक्षा पदाधिकारी को तक को लिखित पत्र भेजा है और उन्होंने स्कुल के ढाई हजार छात्र – छात्राओं की भविष्य बचाने की मांग करते हुए स्कुल मे हुए विभिन्न प्रकार के घोटाले की जाँच करवाकर दोषियों के ऊपर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है
Related Posts
Tension || आसनसोल स्टेशन पर होकरों के दो गुट आपस में भिड़े, जमकर चला लात, घुंसा और लाठियाँ
आसनसोल| पश्चिम बंगाल आसनसोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या सात स्थित टिकट काउंटर के पास होकरों के दो गुटों के…
बीसीसीएल के एरिया बारह की महिला संगठन दृष्टि व दीक्षा के सौजन्य से संचालित नि:शुल्क कोचिंग स्कूल को किय गया स्टडी टेबल तथा दीवार घड़ी भेंट
बराकर । बीसीसीएल व एरिया बारह की महिला संगठन दृष्टि तथा दीक्षा द्वारा बेगूनिया कॉलोनी में महिलाओं द्वारा संचालित निशुल्क…
Loksabha Election 2024 || चुनाव परिणाम को लेकर आम लोगों सहित पार्टी कर्मियों में भी देखी काफी उत्सुकता
बराकर। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इसी क्रम में मंगलवार को…