Press Registration in Jharkhand: पत्रकारों के पंजीकरण और मीडिया नियमन की मांग तेज

Fake Journalists Action Demand: ऑल इंडिया स्मॉल एंड मिडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (AISMJWA) की केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार धनबाद में पत्रकारों की सुरक्षा और प्रेस की विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक मांग पत्र धनबाद के एसएसपी प्रभात कुमार को सौंपा गया। इस मांग पत्र में Fake Journalists पर Action, Journalist Registration by State Government, और Digital Media Regulation की आवश्यकता को रेखांकित किया गया।
पत्रकार प्रतिनिधियों ने एसएसपी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें नए पदभार की शुभकामनाएं दीं।
Demand for Action Against Fake Reporters: फर्जी पत्रकार समाज के लिए खतरा – SSP प्रभात कुमार
एसएसपी प्रभात कुमार ने पत्रकार प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए कहा कि फर्जी पत्रकार समाज और पत्रकारिता दोनों के लिए घातक हैं। उन्होंने एसोसिएशन की पहल को सराहनीय बताया और कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार इस विषय पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Media Licensing Appeal: पोर्टल और यूट्यूब चैनलों की होगी जांच
पत्रकार संगठन ने मांग की कि Digital Media Platforms जैसे पोर्टल और यूट्यूब चैनलों का भी पंजीकरण और जांच की जाए ताकि Media Authenticity बनी रहे और किसी तरह के दुरुपयोग को रोका जा सके।
Journalist Welfare Memorandum: उपायुक्त कार्यालय में भी सौंपा गया ज्ञापन
एसोसिएशन ने धनबाद के उपायुक्त को भी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपना था, लेकिन व्यस्तता के कारण मुलाकात नहीं हो सकी। ऐसे में ज्ञापन को उपायुक्त कार्यालय के डिस्पैच अनुभाग में जमा कर रसीद प्राप्त की गई।
यह ज्ञापन बोकारो जोन प्रमंडल प्रभारी राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सौंपा गया।
Present Members: पदाधिकारियों की सक्रिय भागीदारी
इस अवसर पर धनबाद जिला अध्यक्ष नेपाल चंद्र महतो, संयुक्त महासचिव राहुल कुमार, उपाध्यक्ष अकरम रजा, रतन कुमार अग्रवाल, प्रवक्ता उमेश चौबे, शेख वकील, मुख्तार अंसारी, आनंद बाउरी, अंकित केशरी सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।