कतरास: 16-फरवरी को राष्ट्रीय व्यापी भारत बंद को सफल बनाने के लिए गुरूवार दिनांक 15-2-24 को यूनियन कार्यालय AKWMC में संयुक्त ट्रेड़ यूनियन नेताओं की एक बैठक बीसीकेयू नेता कंचन महतो की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। केंद्रीय सरकार के मजदूर-किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ कोयला उद्योग में 16 फरवरी के हड़ताल को पूर्ण सफल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक को सीटू झारखंड राज्य सचिव राजेंद्र प्रसाद राजा, झा.को.म.यू.नेता शिव प्रसाद महतो, बीसीकेयू नेता निरंजन महतो, कार्तिक महतो, सुनील महतो, पार्थों गांगुली, दिलीप महतो, रोहन महतो, दीनदयाल रवानी, ठाकुर महतो, भीम महतो, टेकलाल गोप, संजय महतो, महादेव साव, शंकर महतो, माणिक महतो, रोबिन महतो सहित दर्जनों मजदूरों ने सम्बोधित किया तथा हड़ताल के समर्थन नारें लगायें। बीसीकेयू नेता रविंद्र प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
Related Posts
भुवालका टेलीकॉम के मालिक महावीर भुवालका के दिवंगत पिता तोलाराम भुवालका का किया गया श्राद्ध, जुटे शहर के गण्यमान्य, दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि!
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp कतरास। हनुमान मैंशन स्थित भुवालका टेलीकॉम के मालिक…
KATRAS : डॉक्टर पाड़ा में लगाया गया निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर, अस्सी लोगों ने कराई जांच
शिविर मे लगभग अस्सी (80) लोगों ने अपना नेत्र जाँच करवाया। इस अवसर पर मुख्यरूप से सामाजिक कार्यकर्ता एवं मंदिर समिति के संग्रक्षक राजेश स्वर्णकार,मंदिर सामिति का अध्यक्ष श्री प्रदीप गुप्ता,सचिव श्री काजल सेंगुप्ता,सचिव श्री शिबू सेंगुप्ता,संग्रक्षक श्री एस एन नियोगी श्री लालू राय एवं विनोद प्रमाणिक तथा आई डी एफ सी फर्स्ट भारत से दयानन्द पासवान,सूरज पाण्डेय,दीपक कुमार एवं ए एस जी आई अस्पताल से श्याम कुमार श्रीवास्तव , संजय रजक उपस्थित हो कर शिविर का सफल रूप से संचालन किये।
KATRAS | कतरास के राणी सती दादीजी मंदिर में दादी की रसोई का हुआ आयोजित
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp KATRAS | प्रत्येक शनिवार की भांति कतरास के…