धनबाद: सिंदरी गौशाला में एफसीआई के जमीन पर लम्बे वर्षों से बनाए गए दुकानों एवं मकानों को लेकर सिन्दरी एफ सी आई और खजांची सिंह एवं अन्य 34 लोगों के बीच न्यायालय में चल रहे विवाद में न्यायालय द्वारा एफ सी आई के पक्ष में आए फैसले के बाद गुरुवार 01 अगस्त को एफ सी आई सिन्दरी के महाप्रबंधक विजय कुमार चौधरी, एफ सी आई के सम्पदा पदाधिकारी देव दास अधिकारी, आमीन एफ सी आई विधाधर महतो, प्रासेस सर्वर धनबाद कोर्ट के सुरेश उरांव, एवं भरत भूषण विश्वकर्मा,एफ सी आई के सुनील सिंह के साथ होमगार्ड के लगभग 15 जवानो ने सिन्दरी गौशाला पहुंच कर कोर्ट द्वारा जारी नोटिस को लोगों के मकानों एवं दुकानों पर चस्पा दिया और 15 दिनों के अन्दर उक्त जगह को खाली करने का आदेश दिया है। नोटिस चस्पा ने के बाद वहां के लोगों में खलबली मचा है।
Related Posts
DHANBAD : दो दिवसीय राज्य स्तरीय डीएवी राष्ट्रीय खेल महोत्सव का हुआ समापन
इस प्रतियोगिता में डीएवी कोयलानगर, हेहल, गांधीनगर, कांके, नीरजा सहाय, बिष्टुपुर, भरेचनगर, सरिया, झींकपानी, कडरू, चाईबासा, रजरप्पा समेत 30 विद्यालयों से आए हुए कुल 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया।प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया तथा प्रतियोगिता के दौरान खेल भावना का सर्वश्रेष्ठ परिचय दिया। गौरतलब है कि डीएवी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
DHANBAD | झारखंड से दिल्ली तक गूंजेगी पत्रकारों की आवाज:गणेश मिश्रा, प्रेस क्लब में हुआ प्रदेश प्रभारी का जोरदार स्वागत
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | शुक्रवार की शाम प्रेस क्लब झरिया…
ALERT : बिहार के सभी एयरपोर्ट पर कोविड टेस्ट शुरू, सड़कों पर भी मास्क लगाकर निकलने लगे लोग
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई राज्यों में कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए आरटीपीसीआर जांच की संख्या और बढ़ाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है.