FCI सिंदरी की जमीन को खाली करने की नोटिस से मचा हड़कंप, 15 दिनों में दुकान और मकान खाली करने का प्रबंधन ने दिया आदेश

धनबाद: सिंदरी गौशाला में एफसीआई के जमीन पर लम्बे वर्षों से बनाए गए दुकानों एवं मकानों को लेकर सिन्दरी एफ सी आई और खजांची सिंह एवं अन्य 34 लोगों के बीच न्यायालय में चल रहे विवाद में न्यायालय द्वारा एफ सी आई के पक्ष में आए फैसले के बाद गुरुवार 01 अगस्त को एफ सी आई सिन्दरी के महाप्रबंधक विजय कुमार चौधरी, एफ सी आई के सम्पदा पदाधिकारी देव दास अधिकारी, आमीन एफ सी आई विधाधर महतो, प्रासेस सर्वर धनबाद कोर्ट के सुरेश उरांव, एवं भरत भूषण विश्वकर्मा,एफ सी आई के सुनील सिंह के साथ होमगार्ड के लगभग 15 जवानो ने सिन्दरी गौशाला पहुंच कर कोर्ट द्वारा जारी नोटिस को लोगों के मकानों एवं दुकानों पर चस्पा दिया और 15 दिनों के अन्दर उक्त जगह को खाली करने का आदेश दिया है। नोटिस चस्पा ने के बाद वहां के लोगों में खलबली मचा है।