DHANBAD | गोविंदपुर के रतनपुर स्थित सुपर 100 कोचिंग सेंटर के छात्रावास में रहकर कोचिंग कर रही चान्हो के लुंड्री की रहने वाली 12 वर्षीया किशोरी आकृति मोना उरांव का पार्थिव शरीर लेकर परिजन मंगलवार की रात रांची रवाना हो गए।
आकृति ने मंगलवार की सुबह जीटी रोड रतनपुर में खालसा होटल के सामने तेज रफ्तार वाहन के सामने कूदकर जान दे दी थी। वह छठी कक्षा की छात्रा थी। कोचिंग सेंटर के छात्रावास में रहकर इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पिता संजीत उरांव ने मंगलवार की देर रात गोविंदपुर थाना में यूडी का मामला दर्ज कराया है। एसआई संदीप कुमार को दिए गए फर्द बयान में कहा कि उसकी बेटी की मौत में न तो कोचिंग संचालक दोषी है और न ही कोई अन्य। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पिता के फर्द बयान के आधार पर पुलिस ने कोचिंग सेंटर संचालक अनिल कुमार रजक को पीआर बांड भरवा कर छोड़ दिया। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने कोचिंग सेंटर संचालक को कोचिंग सेंटर में सीसीटीवी कैमरा लगाने, गार्ड व फायर सेफ्टी रखने आदि निर्देश दिया है। संचालक ने कहा कि पुलिस निर्देश का पालन किया जाएगा। अब किसी भी हालत में बिना इजाजत बच्चे को बाहर निकलने नहीं दिया जाएगा।