Ad
VK Tutorials

घेराव-प्रदर्शन | धनबाद फुटपाथ दुकानदार संघ के बैनर तले किया गया एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन | नगर निगम का किया गया घेराव

घेराव-प्रदर्शन | धनबाद के फुटपाथ दुकानदारों द्वारा गुरुवार को फुटपाथ दुकानदार संघ के बैनर तले रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया साथ ही नगर निगम का घेराव किया गया दुनकांदारो कि मांग है की उन्हें नगर निगम के द्वारा अस्थाई रूप से बसाया जाए उसके बाद ही उनकी दुकानों को तोड़ा या हटाया जाना चाहिए फुटपाथ दुकानदारों से मनमानी तरीके से फाइन नहीं लगाया जाए।