गिरिडीह सांसद के आवासीय कार्यालय परिसर में किया गया झंडोत्तोलन, हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस

कतरास । खरखरी बाजार स्थित “सांसद आवासीय कार्यालय” में 78 वें “स्वतंत्रता दिवस” के शुभ अवसर पर आजसू पार्टी के धनबाद जिला प्रधान सचिव रामा शंकर तिवारी ने दर्जनों देश प्रेमियों के साथ राष्ट्रीय ध्वज “तिरंगा” का झंडोत्तोलन किया । इस मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष राकेश गयाली, धीरन लाला, फटीक सोनार, आशीष तिवारी, नरेश महतो, विकाश सरकार, अरविन्द गुप्ता, मुरली पाण्डेय, दिनेश मोदक, डब्लू तिवारी, कुन्दन रजक, परमहंस पाण्डेय, मुकेश महतो, प्रेम कुमार तिवारी, शेख जेनाल, संजय सिंह, कैलाश रवानी, बबलू सिंह, संजय दुबे, शेख कल्लू, जितन नापीत, अशोक पाण्डेय, अजीत सिंह, अजय पासवान, विशाल कुमार नापीत, गोल्डन तिवारी, मनोज पाण्डेय, नाॅरेन प्रमाणिक, रोहित पासवान, नागेन्द्र विश्वकर्मा, मनीर खान, मनीष रवानी, शेख नसरुद्दीन, टुनटुन रवानी, धर्मा बाऊरी, शेख खुर्शीद, शेख अख्तर, शेख सर्फुद्दीन, इत्यादी शामिल थे ।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp