कतरास । खरखरी बाजार स्थित “सांसद आवासीय कार्यालय” में 78 वें “स्वतंत्रता दिवस” के शुभ अवसर पर आजसू पार्टी के धनबाद जिला प्रधान सचिव रामा शंकर तिवारी ने दर्जनों देश प्रेमियों के साथ राष्ट्रीय ध्वज “तिरंगा” का झंडोत्तोलन किया । इस मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष राकेश गयाली, धीरन लाला, फटीक सोनार, आशीष तिवारी, नरेश महतो, विकाश सरकार, अरविन्द गुप्ता, मुरली पाण्डेय, दिनेश मोदक, डब्लू तिवारी, कुन्दन रजक, परमहंस पाण्डेय, मुकेश महतो, प्रेम कुमार तिवारी, शेख जेनाल, संजय सिंह, कैलाश रवानी, बबलू सिंह, संजय दुबे, शेख कल्लू, जितन नापीत, अशोक पाण्डेय, अजीत सिंह, अजय पासवान, विशाल कुमार नापीत, गोल्डन तिवारी, मनोज पाण्डेय, नाॅरेन प्रमाणिक, रोहित पासवान, नागेन्द्र विश्वकर्मा, मनीर खान, मनीष रवानी, शेख नसरुद्दीन, टुनटुन रवानी, धर्मा बाऊरी, शेख खुर्शीद, शेख अख्तर, शेख सर्फुद्दीन, इत्यादी शामिल थे ।
Related Posts
वार्ड नंबर 1 में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम का किया गया शिलान्यास
शिलान्यास नगर उपायुक्त, SDO नगर निगम साहित सामाजिक कार्यकर्ता राजेश स्वर्णकार, अधिवक्ता गजेंद्र यादव, सूर्यदेव मिश्रा जी प्रदीप गुप्ता जी शिशिर दे की उपस्थिति में किया गया। इधर स्ट्रीट लाइट लगने के काम शुरू होने से स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है।
मोहल्ले की सड़के बनने से पूर्व पुरानी खराब सड़कें उखाड़ी जाए:सामाजिक कार्यकर्त्ता राजेश स्वर्णकार
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री, झारखंड को ट्वीट कर की मांग धनबाद: कतरास के सामाजिक कार्यकर्त्ता राजेश स्वर्णकार ने…
BAGHMARA : अस्तांचलगामी से लेकर उदयमान तक गतिमान रहे ‘सूरज’
संध्या व प्रात: अर्घ्य के बाद हजारों हांथों ने भगवान भास्कर को किया प्रणाम, जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो…