गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी से बांसजोड़ा 12 नंबर के अग्नि प्रभावित ग्रामीण मिले

बीसीसीएल प्रबंधनों की मनमानी व गुण्डागर्दी नहीं चलने दी जाएगी : सांसद

Dhanbad | बांसजोड़ा 12 नंबर के अग्नि प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने गुरुवार को गिरिडीह लोकसभा के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी से मिलकर धधकती आग व गैस रिसाव एवं पिट वाटर की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों ने इस दौरान आजसू पार्टी के जिला प्रधान सचिव रामा शंकर तिवारी एवं मजदूर नेता बिनोद पासवान के नेतृत्व में एक मांग पत्र भी सांसद का सौंपा है। सांसद ने कहा कि कोयलांचल क्षेत्र की यह एक बड़ी समस्या है, इस मामले को समाधान हेतू लोकसभा सत्र में गम्भीरता पूर्वक रखने का कार्य करेंगे तथा साथ ही बहुत जल्द बीसीसीएल के सीएमडी से मिलकर समाधान करवाने का आश्वासन भी दिया। मौके पर बिनोद पासवान , गौतम गोप, बबन पासवान , पप्पू पासवान , रामप्रवेश , रामानंद राम , पिंकू रवानी , मुकेश पासवान , गायत्री देवी , पूनम देवी , बालिका देवी इत्यादी शामील थे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp