Saturday, October 5, 2024
Homeधनबादगोमो के रेल कॉलोनियों में गंदगी का अंबार, सड़क के गढ़ों में...

गोमो के रेल कॉलोनियों में गंदगी का अंबार, सड़क के गढ़ों में बरसात के पानी का जमाव

गोमो । रेल नगरी गोमो के रेल कालोनियों में गंदगी का अंबार लगा है। कॉलोनी के सड़क के गड्ढों में बरसात का गंदा पानी जमा हुआ है। जिससे इन कॉलोनी के लोगों को अपने घरों में आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है। बरसात का गंदा पानी लोगों के शरीर पर पड़ रही है। वहीं लोको बाजार से रेलवे मार्केट तक का सड़क बिल्कुल सुनसान और अंधेरा रहता है। सड़क के खंभों पर एक भी लाइट नही जल रही है। जिससे राहगीरों का जानमाल का खतरा बना रहता है। उक्त सड़क पर महिलाएं भी आने जाने में असुरक्षित महसूस करती हैं। उन्हें डर बना रहता है की कहीं उनके साथ कोई अनहोनी न हो जाए। रेल अधिकारियों का भी इसी सड़क से आना जाना लगा रहता है। लेकिन रेल विभाग के किसी भी अधिकारी का ध्यान इस ओर नही जाता है। इस मामले पर गोमो के द चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष धीरज कुमार ने रेल प्रशासन से मांग किया है की अविलंब सड़कों के गड्ढों को भरा जाए। तथा सड़क के किनारे खड़े सारे खंभों की लाइट को दुरुस्त कर जलाया जाए। ताकि लोगों की जानमाल की सुरक्षा सहित महिलाओं को भी आने जाने में कोई परेशानी महसूस न हो।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments