Hanuman Janmotsav in Katras: 35 वर्षों से श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक बना संकट मोचन मंदिर, भव्य आयोजन की तैयारी
Hanuman Janmotsav in Katras: कतरास स्थित श्रीश्री संकट मोचन मंदिर में हर वर्ष की तरह इस बार भी Hanuman Janmotsav in Katras को भव्यता के साथ मनाया जाएगा। यह आयोजन 12 अप्रैल, शनिवार को मंदिर समिति एवं भक्तों के सहयोग से होगा, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंदिर समिति के सचिव श्यामाकांत गुप्ता ने प्रेस वार्ता के माध्यम से यह जानकारी दी।
35 वर्षों से जारी परंपरा, श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं होती हैं पूर्ण
श्यामाकांत गुप्ता ने बताया कि बीते 35 वर्षों से संकट मोचन मंदिर समिति इस पावन अवसर को भव्यता के साथ मनाती आ रही है। इस मंदिर को एक भव्य स्वरूप देने में स्व. ओपी लाल, जलेश्वर महतो, सांसद ढुलू महतो, विधायक शत्रुघ्न महतो समेत आम श्रद्धालुओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की इस मंदिर में अगाध आस्था है और यहां आने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है।
हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम, भजन संध्या से होगा समापन
हनुमान जन्मोत्सव के दिन सुबह 10 बजे से पूजन-पाठ और हवन का आयोजन होगा। दोपहर 1 बजे सवामनी भोग व आरती, शाम 4 बजे भव्य श्रृंगार दर्शन और प्रसाद वितरण किया जाएगा। रात्रि 9 बजे से मंदिर प्रांगण में प्रसिद्ध मंडलियों द्वारा भजन संध्या आयोजित होगी। अगले दिन 13 अप्रैल को संध्या 7 बजे से महाभंडारा का आयोजन किया जाएगा।
समाज के युवाओं का सहयोग, शहर में पेयजल की भी व्यवस्था
मंदिर समिति के सचिव ने बताया कि मंदिर द्वारा आयोजित सभी आयोजनों में समाज के युवाओं की भागीदारी विशेष रूप से सराहनीय रही है। साथ ही, मंदिर समिति एवं जिला प्रशासन के सहयोग से शहर के कई स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था भी की गई है, जिससे भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
श्रद्धा का केंद्र बना संकट मोचन मंदिर
हर मंगलवार और शनिवार को यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, जो संकट मोचन मंदिर की लोकप्रियता और भक्तों की आस्था को दर्शाता है। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष अमर शहबादी, कोषाध्यक्ष जगदीश भुवालका, महेश भाई बेजानिया, सुरेंद्र भदानी, अशोक जैन, बजरंग अग्रवाल सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।