![](https://vartasambhav.com/wp-content/uploads/2023/11/horizontal-_10-6.jpg)
कतरास: छाताबाद 05 नंबर निवासी अशोक यादव की छोटी बहन का विवाह संपन्न हुआ। पचगढ़ी राजस्थानी धर्मशाला में आयोजित शादी समारोह में जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो शामिल हुए। श्री महतो ने वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए नव दामपत्यजीवन के शुरूवात करने की खुशी पर शुभकामनाएं दी।