HDB Financial Services IPO Allotment Live: HDFC Bank की सहयोगी एनबीएफसी को निवेशकों से मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
HDB Financial Services IPO Allotment Update: HDB Financial Services IPO को लेकर निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। HDFC Bank की इस सहयोगी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) के आईपीओ की तीन दिवसीय सब्सक्रिप्शन विंडो 27 जून को समाप्त हो गई। 700 से 740 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर पेश किए गए इस पब्लिक इश्यू को निवेशकों से भारी प्रतिक्रिया मिली, जिससे यह हाल के वर्षों के सबसे अधिक सब्सक्राइब किए गए आईपीओ में से एक बन गया।
संस्थागत निवेशकों ने दिखाई सबसे ज्यादा दिलचस्पी
आईपीओ को कुल 16.69 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की श्रेणी सबसे आगे रही। इस श्रेणी में आरक्षित हिस्से के मुकाबले 55.47 गुना आवेदन आए। इसने दर्शाया कि संस्थागत निवेशकों का इस कंपनी में भरोसा और दीर्घकालिक रुचि काफी मजबूत है।
खुदरा निवेशकों की प्रतिक्रिया रही सीमित
हालांकि जहां एक ओर संस्थागत निवेशकों का रुझान अत्यधिक मजबूत रहा, वहीं खुदरा निवेशकों (Retail Investors) ने थोड़ा सतर्क रुख अपनाया। रिटेल कैटेगरी 1.41 गुना ही सब्सक्राइब हो पाई, जबकि NII (Non-Institutional Investors) श्रेणी में करीब 10 गुना आवेदन दर्ज किए गए।
आज हो सकता है शेयर अलॉटमेंट, जल्द होगी लिस्टिंग
IPOs के नियमों के तहत, 27 जून को सब्सक्रिप्शन क्लोज होने के बाद आज अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है। इसके तुरंत बाद शेयरों की लिस्टिंग स्टॉक एक्सचेंज पर जल्द ही हो सकती है। निवेशक अपना IPO अलॉटमेंट स्टेटस BSE या NSE की वेबसाइट या रजिस्ट्रार के पोर्टल के माध्यम से चेक कर सकते हैं।