Ad
VK Tutorials

हिंदी साहित्य व लेखन के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मान | कोयलांचल विश्‍वविद्यालय में सम्मानित हुए बोकारो के पत्रकार दीपक सवाल, बधाईयों का लगा तांता

हिंदी साहित्य व लेखन के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मान | विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग में गुरुवार को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में एक समारोह आयोजित कर ‘प्रभात खबर’ के पत्रकार दीपक सवाल को हिंदी साहित्य व लेखन के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

विश्‍वविद्यालय के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग के कॉर्डिनेटर ने किया सम्मानितत

जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग के कॉर्डिनेटर डॉ मुकुंद रविदास ने बुके व साहित्य सामग्री देकर सम्मानित किया. मौके पर डॉ रविदास ने कहा कि साहित्य और पत्रकारिता एक दूसरे के पर्याय हैं. दीपक सवाल ने पत्रकारिता व लेखन को मजबूत करने व इस क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में विश्वविद्यालय में जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा के पांच शोधार्थी पीएचडी भी कर रहे हैं. विवि में छह माह का सर्टिफिकेट कोर्स की पढ़ाई भी चल रही है। परंतु स्नातकोत्तर स्तर पर पढ़ाई करने के लिए लंबे समय से मांग की जा रही है.

विवि में स्नातकोत्तर की पढ़ाई नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को हो रही है परेशानी

बताया कि विवि के अंतर्गत क्षेत्रीय भाषा की पढ़ाई करने वालों की संख्या अधिक है, परंतु इस विवि में स्नातकोत्तर की पढ़ाई नहीं होने के कारण बाहर के विवि में पढ़ना पड़ रहा है. इससे आर्थिक अभाव का सामना करना पड़ता है. खासकर लड़कियां बाहर नहीं जा पा रही है और उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है. मौके पर दीपक सवाल ने हिंदी के पीजी के विद्यार्थियों के बीच साहित्य और हिंदी विषय पर करीब एक घंटे का व्याख्यान भी दिया.

मौके पर ये लोग थे मौजूद, जिन्होंने दी बधाई

मौके पर विभागध्यक्ष डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह, डॉ रीता सिंह, डॉ भगवान पाठक, पांडव महतो, चंदन महतो, अशोक कुमार रजक, चंद्रदेव महतो व आनंद महतो, मुकेश कुमार महतो, शीला कुमारी सोनी कुमारी, बबीता कुमारी मनीषा मुंडा, फूलचंद महतो, शंकर महतो, मृत्युंजय महतो आदि मौजूद थे. इधर, श्री सवाल के सम्मानित होने पर खोरठा के गीतकार विनय तिवारी, खोरठा साहित्यकार डॉ दिनेश दिनमणि, लेखक देव कुमार ,खोरठा शोधार्थी संदीप कुमार महतो आदि ने बधाई दी है.