धनबाद: सुरभि महिला संस्था के द्वारा गुरुवार को सिटी सेंटर में होली सम्मेलन का आयोजन किया गया जहां राजस्थानी धाप म्यूजिक कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत की गई संस्थान के द्वारा आयोजित होली सम्मेलन में संस्थान के सभी सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे साथ ही संस्थान के द्वारा बुलाए गए गेस्ट में होली सम्मेलन में सम्मिलित हुए है। सुरभि महिला संस्थान के संस्थापिका संगीता चौरानिया ने बताया कि सुरभि महिला संस्थान के द्वारा विगत कई वर्षों से होली सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित करता आया है और इस वर्ष भी होली सम्मेलन का आयोजन किया गया है इस वर्ष के आयोजित होली सम्मेलन में धाप म्यूजिक राजस्थानी कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किया गया है जो की फाल्गुन मास में बजाया जाता है। जिसे यह उपस्थित सभी लोग एंजॉय कर रहे है। वही आगे उन्होंने कहा की इस वर्ष सभी लोगो से सुखी और ऑर्गेनिक होली खेलने की सुझाव दिया।
Related Posts
DHANABD | Patliputra Multispeciality Hospital के 50 वर्ष पूरे होने पर नि:शुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का किया गया आयोजन
पाटलीपुत्र हॉस्पिटल धनबाद ही नहीं पूरे देश में करे नाम रौशन:टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो Telegram Group Join Now Instagram…
DHANBAD : एसएसपी ने 25 टाइगर बाइक को हरी झंडी दिखा किया रवाना
धनबाद पुलिस आमजन मानस कि सुरक्षा को लेकर टाइगर पुलिस के जरिये लोगो तक पहुंचेगी। इसको लेकर धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने 25 टाइगर बाइक को हरा झंडा दिखा कर रवाना किया।
DHANBAD | धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक
DHANBAD | रविवार 29 अक्टूबर को हरि कुंज कॉम्प्लेक्स, सरायढेला धनबाद में धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन की वार्षिक आम…