कतरास. छाताबाद सगीर खान मेमोरियल क्लब के निकट शनिवार को समाजसेवी औरंगजेब खान एवं उनके अनुज पार्षद प्रतिनिधि मासूम खान ने दावते इफ्तार का आयोजन किया. इफ्तार पार्टी में सभी समुदाय के लोगों ने शिरकत की. इफ्तार के बाद नमाज़ में सभी नमाजियों ने देश में अमन चैन एवं भाईचारे की दुआ मांगी. मासूम खान ने कहा कि ऐसे आयोजन से भाईचारा बढ़ता है. दावते इफ्ता र में. टुंडी विधायक मथुरा महतो, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, गोविंदपुर एरिया 3 के महाप्रबंधक जीसी साहा, बार एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र सिंह, जीटीए आउटसोर्सिंग के महाप्रबंधक एक सिंह, प्रबंधक चंद्रमा डॉ उमाशंकर सिंह, कांग्रेसी नेता शमशेर आलम, निवर्तमान पार्षद छोटू सिंह, अधिवक्ता दीप नारायण भट्टाचार्य, इंदर सिंह, मो जमील, जावेद राजा, फिरोज राजा, माधव सिंह, रवि चौबे, अनुल हक, प्रभात मिश्रा, मो आजाद मुखिया, रामबचन पासवान, माधव सिंह, जिप सदस्य राजेश राम, एतराम कुरैशी, अयोध्या ठाकुर, प्रदीप पांडे मोहम्मद परवेज मंजर आलम, मो शकील, राजू सरदार, शौकत खान, राजेश यादव मो नईम महतो, मो अमन,मो महबूब आलम, ,ललन यादव, महेश पासवान मो मुख्तार आदि उपस्थित थे.
छाताबाद में पार्षद प्रतिनिधि ने किया दावते इफ्तार का आयोजन, सभी समुदाय के लोगों ने की शिरकत
