Saturday, October 5, 2024
Homeअंतराष्‍ट्रीयInternation Diplomacy | बाइडेन ने पीएम मोदी के कंधे पर हाथ रख,...

Internation Diplomacy | बाइडेन ने पीएम मोदी के कंधे पर हाथ रख, कहा- चुनाव के बाद भी बना रहेगा क्वाड

Internation Diplomacy | क्वाड समिट के बाद चारों नेताओं ने कैंसर मूनशॉट कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यहां पीएम मोदी ने इंडो-पैसेफिक देशों को 4 करोड़ वैक्सीन मुफ्त देने की घोषणा की

Internation Diplomacy | अमेरिका । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे के पहले दिन शनिवार 21 सितंबर को राष्ट्रपति बाइडेन के होमटाउन डेलावेयर पहुंचे। यहां वे देर रात 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज और जापान के पीएम फूमियो किशिदा के साथ क्वाड (क्वाड्रिलेटरल सिक्योरिटी डायलॉग) समिट में शामिल हुए। बैठक के बाद क्वाड लीडर्स के फोटोशूट में बाइडेन से अमेरिकी चुनाव के बाद संगठन के अस्तित्व को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर बाइडेन ने पीएम मोदी के कंधे पर हाथ रखकर कहा कि क्वाड चुनाव के बाद भी बना रहेगा। क्वाड समिट के बाद चारों नेताओं ने कैंसर मूनशॉट कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यहां पीएम मोदी ने इंडो-पैसेफिक देशों को 4 करोड़ वैक्सीन मुफ्त देने की घोषणा की। समिट से पहले पीएम मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन से डेलावेयर स्थित आवास पर मुलाकात की। बाइडेन ने मोदी का गले लगाकर स्वागत किया। इसके बाद दोनों के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। पीएम मोदी ने जापान और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों के साथ भी द्विपक्षीय बाचचीत की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोदी के अमेरिका पहुंचने से चंद घंटे पहले व्हाइट हाउस ने खालिस्तान समर्थकों की मेजबानी की। अमेरिकी सरकार ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे सिख एक्टिविस्ट्स को दूसरे देशों के दमन से बचाएंगे। क्या है क्वाड क्वाड 2007 में बनाया गया एक सुरक्षा सहयोग संगठन है, जिसका मकसद हिंद और प्रशांत महासागर में शांति और सहयोग को बढ़ावा देना और चीन की विस्तारवादी नीतियों को काउंटर करना है। इस संगठन में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। क्वाड समिट इस साल भारत में होनी थी, पर अमेरिका की रिक्वेस्ट पर इसे होस्ट करने का मौका बाइडेन को दे दिया गया।

Md Mustaqueem Ansari
Md Mustaqueem Ansarihttps://vartasambhav.com/
मो मुस्तकीम अंसारी, वार्ता संभव (डिजिटल/प्रिंट) में मुख्‍य संपादक हैं। वे पिछले 25 सालों से मीडिया के क्षेत्र में कार्यरत हैं। दैनिक जागरण, प्रभात खबर जैसे शीर्ष अखबारों में बतौर उप संपादक अपनी सेवा दे चुके हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments