JHARIA | प्रबंधन की लचर व्यवस्था से बीसीसीएल कर्मियो को होने वाली समस्यायों पानी, बिजली, आवास मरम्मती वा साफ सफाई आदि मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा के बेनर तले सोमवार को जयरमपुर मोड़ स्थित कार्यालय मे नेताओं ने किया प्रेस वार्ता। मौके पर संयुक्त मोर्चा के संयोजक तुलसी रवानी ने बताया कि 30 जून को गोलकडीह परियोजना कार्यालय पर प्रबंधन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। श्री रवानी ने बताया कि चांद कुइयां,खास कुइयां, रानी सती कॉलोनी, बांध धोरा, यग धौरा आदि जगहों पर पानी का घोल क़िल्लत है, प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है, तमाम मोहल्लों में पीने का पानी नहीं है, जिस टैंक में पानी गिराया जाता था, उसका पाइप टूटा हुआ है, टैंकर भी नहीं है, इसके अलावा जो जीरो सिम खदान से मोटर पंप के माध्यम से पानी सप्लाई होती है, उसका भी स्थिति जर्जर है मात्र एक पंप के भरोसा पूरी आबादी टिका हुआ है, बारिश शुरू हो गया है, यदि खदान में पानी भर जाएगा तो मोटर को ऊपर उठाने की कोई व्यवस्था नहीं है। मोहल्ले में साफ सफाई नहीं होती है क्वार्टर रिपेयरिंग सेफ्टी टैंक रिपेयरिंग आदि मुद्दे पर प्रबंधन गंभीर नहीं है, इसीलिए संयुक्त मोर्चा ने निर्णय लिया है की 30 जून को जोरदार आंदोलन किया जाएगा, इसके लिए पहले 27, 28 को जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। जबकि 29 तारीख को टेंपो से प्रचार किया जाएगा। इसकी सूचना तमाम पदाधिकारी को दे दिया गया है। मौके पर बिंदा पासवान, दिनेश सिंह, प्रभास प्रसाद सिंह, राजीव कुमार सिंह, कैलाश प्रसाद सिंह, साधु चौहान, तेजेंद्र वर्मा, छेदी लाल यादव, दिलीप नाग, बिहारी प्रसाद, राजाराम पासवान, विजय सिंह, सत्येंद्र सिंह आदि लोग थे।
Related Posts
यूथ कॉन्सेप्ट-ग्रीन लाइफ का मिशन 10 हजार पौधारोपण अभियान जारी:धनबाद पुल से कतरास मोड़ तक लगाये गए पौधे
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp Dhanbad : झरिया की सामाजिक संस्था यूथ कॉन्सेप्ट…
JHARIA | भाजपा का झरिया में संयुक्त मोर्चा कार्यकर्ता सम्मेलन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा सुशासन…
JHARIA : राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन ने लगाई निशुल्क नेत्र जांच शिविर, लगभग 210 महिला-पुरुषों ने कराई अपनी नेत्र की जांच
सर्व प्रथम शिविर का उद्घाटन संगठन के धनबाद ग्रामीण अध्यक्ष अशोक साव व महानगर अध्यक्ष विकास साव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर विधिवत किया। जंहा एआइजी नेत्र जांच अस्पताल धनबाद के सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच हुई। जिसमे आसपास के करीब 210 महिला पुरुष नेत्र जांच कराया।