JHARIA | प्रबंधन की लचर व्यवस्था से बीसीसीएल कर्मियो को होने वाली समस्यायों पानी, बिजली, आवास मरम्मती वा साफ सफाई आदि मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा के बेनर तले सोमवार को जयरमपुर मोड़ स्थित कार्यालय मे नेताओं ने किया प्रेस वार्ता। मौके पर संयुक्त मोर्चा के संयोजक तुलसी रवानी ने बताया कि 30 जून को गोलकडीह परियोजना कार्यालय पर प्रबंधन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। श्री रवानी ने बताया कि चांद कुइयां,खास कुइयां, रानी सती कॉलोनी, बांध धोरा, यग धौरा आदि जगहों पर पानी का घोल क़िल्लत है, प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है, तमाम मोहल्लों में पीने का पानी नहीं है, जिस टैंक में पानी गिराया जाता था, उसका पाइप टूटा हुआ है, टैंकर भी नहीं है, इसके अलावा जो जीरो सिम खदान से मोटर पंप के माध्यम से पानी सप्लाई होती है, उसका भी स्थिति जर्जर है मात्र एक पंप के भरोसा पूरी आबादी टिका हुआ है, बारिश शुरू हो गया है, यदि खदान में पानी भर जाएगा तो मोटर को ऊपर उठाने की कोई व्यवस्था नहीं है। मोहल्ले में साफ सफाई नहीं होती है क्वार्टर रिपेयरिंग सेफ्टी टैंक रिपेयरिंग आदि मुद्दे पर प्रबंधन गंभीर नहीं है, इसीलिए संयुक्त मोर्चा ने निर्णय लिया है की 30 जून को जोरदार आंदोलन किया जाएगा, इसके लिए पहले 27, 28 को जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। जबकि 29 तारीख को टेंपो से प्रचार किया जाएगा। इसकी सूचना तमाम पदाधिकारी को दे दिया गया है। मौके पर बिंदा पासवान, दिनेश सिंह, प्रभास प्रसाद सिंह, राजीव कुमार सिंह, कैलाश प्रसाद सिंह, साधु चौहान, तेजेंद्र वर्मा, छेदी लाल यादव, दिलीप नाग, बिहारी प्रसाद, राजाराम पासवान, विजय सिंह, सत्येंद्र सिंह आदि लोग थे।
Related Posts
JHARIA : ई-रिक्शा चालकों ने आरके माइंस के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन, झरिया केंदुआ-मुख्य मार्ग पर जमा कीचननुमा मलवे को हटाने की मांग
झरिया केंदुआ मुख्य मार्ग पर मलबे की परत जमा हो जाने से छोटी वाहनों को आवा जाहि मे लगातार होने वाली परेशानी को देखते हुए सोमवार को जनता श्रमिक संघ कुंती गुट अमर सिंह के नेतृत्व में झारखण्ड ई रिक्शा टोटो संघ के चालकों ने बड़ी संख्या अपने वाहनों के साथ आर के माइंस पहुंच जमकर नारे बाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
यूथ कॉन्सेप्ट-ग्रीन लाइफ का मिशन 10 हजार पौधारोपण अभियान जारी:धनबाद पुल से कतरास मोड़ तक लगाये गए पौधे
Dhanbad : झरिया की सामाजिक संस्था यूथ कॉन्सेप्ट द्वारा पर्यवारण संरक्षण के लिए चलाये जा रहे अभियान इस मॉनसून 10…
JHARIA : कामरेड बासुदेवाचार्य की प्रथम श्रद्धांजलि सभा मनी
झरिया। कॉ यमुना सहाय स्मृति भवन लोदना के प्रांगण में मंगलवार को बाकूड़ा से नौ बार सांसद रहे कामरेड वासुदेवाचार्य…