JHARIA | प्रबंधन की लचर व्यवस्था से बीसीसीएल कर्मियो को होने वाली समस्यायों पानी, बिजली, आवास मरम्मती वा साफ सफाई आदि मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा के बेनर तले सोमवार को जयरमपुर मोड़ स्थित कार्यालय मे नेताओं ने किया प्रेस वार्ता। मौके पर संयुक्त मोर्चा के संयोजक तुलसी रवानी ने बताया कि 30 जून को गोलकडीह परियोजना कार्यालय पर प्रबंधन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। श्री रवानी ने बताया कि चांद कुइयां,खास कुइयां, रानी सती कॉलोनी, बांध धोरा, यग धौरा आदि जगहों पर पानी का घोल क़िल्लत है, प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है, तमाम मोहल्लों में पीने का पानी नहीं है, जिस टैंक में पानी गिराया जाता था, उसका पाइप टूटा हुआ है, टैंकर भी नहीं है, इसके अलावा जो जीरो सिम खदान से मोटर पंप के माध्यम से पानी सप्लाई होती है, उसका भी स्थिति जर्जर है मात्र एक पंप के भरोसा पूरी आबादी टिका हुआ है, बारिश शुरू हो गया है, यदि खदान में पानी भर जाएगा तो मोटर को ऊपर उठाने की कोई व्यवस्था नहीं है। मोहल्ले में साफ सफाई नहीं होती है क्वार्टर रिपेयरिंग सेफ्टी टैंक रिपेयरिंग आदि मुद्दे पर प्रबंधन गंभीर नहीं है, इसीलिए संयुक्त मोर्चा ने निर्णय लिया है की 30 जून को जोरदार आंदोलन किया जाएगा, इसके लिए पहले 27, 28 को जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। जबकि 29 तारीख को टेंपो से प्रचार किया जाएगा। इसकी सूचना तमाम पदाधिकारी को दे दिया गया है। मौके पर बिंदा पासवान, दिनेश सिंह, प्रभास प्रसाद सिंह, राजीव कुमार सिंह, कैलाश प्रसाद सिंह, साधु चौहान, तेजेंद्र वर्मा, छेदी लाल यादव, दिलीप नाग, बिहारी प्रसाद, राजाराम पासवान, विजय सिंह, सत्येंद्र सिंह आदि लोग थे।
Related Posts
JHARIA | दिवंगत पेपर एजेंट का एकलौता पुत्र ने की आत्महत्या, शराब की बुरी लत से परेशान पत्नी भी रहती थी अलग
JHARIA | जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह सीएफआरआई कालोनी में दुर्गा मंदिर के समीप निवासी पेपर एजेंट स्व शिवकुमार घोष…
JHARIA | सहिया साथी ने पूर्व विधायक अरूप चटर्जी को बुके देकर किया सम्मानित
JHARIA | धनबाद जिला के अर्बन सहिया साथी की सीट वापसी होने और जिला में लेटर आने पर सहिया साथी…
JHARIA | बस्ताकोला कोल डंप में ट्रक लोडिंग शुरू, मजदूरों में खुशी
DHANBAD | बस्ताकोला कोलडंप में जनता श्रमिक संघ व संयुक्त मोर्चा के बीच सहमति बनने के बाद 11 जुलाई को…