JHARIA | BMS से संबंध धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के समर्थकों ने आठ सूत्री मांग को लेकर बुधवार को लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर दिवसीय धरना दिया । धरनारथियो को जेबीसीसीआई सदस्य के पी गुपता ने माला पहनाकर धरना पर बैठाया। धरनारथियो को संबोधित करते हुए के पी गुप्ता ने कहा कि बीएमएस के प्रयाश से बीसीसीएल के मजदूरो को नये वेतनमान का सपना साकार हुआ है। मजदूरो की 13 दिन का काटी गई पैसे का भी भुगतान जल्द करेगी। उक्त मुद्दे पर सीएमडी और डीपी से बात हो गयी हैं ।उनहोने कहा कि आज लोदना क्षेत्र की आम जनता प्रदूषण से त्रस्त है। प्रबंधन एसी मे बैठे हुए है। उनको आम जनता कि समस्या से कोई मतलब नही है। प्रबंधन को जगाने के लिए आन्दोलन की जरूरत है।उन्होंने कहा कि लोदना क्षेत्र में भ्रष्टाचार का बोलबाला हैं। बड़े पैमाने पर ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल चल रहा है। कर्मियों के पदोन्नति में भेदभाव बरता जा रहा है। सेवानिवृत्त कर्मियों के बकाया भुगतान में विलंब हो रही है। लोदना क्षेत्रीय कार्यालय में हर काम पैरवी के बल पर हो रहा है। जिसके कारण मजदूरों में प्रबंधन के प्रति काफी आक्रोश है।श्री गुप्ता ने चेतावनी दिया कि यदि प्रबंधन ने अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं किया तो क्षेत्र में जोरदार आंदोलन किया जाएगा। मौके पर सुभाष माली, दयाराम सिंह यादव, कनिक लाल राम, अजय देव, रामनाथ गोप, इस्माइल मल्लिक, सुखदेव शर्मा, विजय कुमार, ज्ञानेन्द्र देव, कैलाश पासवान, रामअवतार नोनिया, ओम प्रकाश ओझा, गणेश कुमार, रविंद्र प्रसाद , उमा शंकर विद्यार्थी, गीता, मुन्ना राजभर, वीरेंद्र कुमार साहू, मदनलाल बाउरी, हीरालाल निषाद, पलटन बाउरी आदि थे।
Related Posts
झरिया रिसोर्स सेंटर में समावेशी शिक्षा के तत्वावधान में 20 अगस्त को दिव्यांगता जांच शिविर का किया जाएगा आयोजन
झरिया रिसोर्स सेंटर के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ मनोज सिंह एवम् स्पेशल एजुकेटर अखलाक अहमद ने कहा कि शिविर में शामिल होने के लिए दिव्यांग बच्चों का यूडीआईडी कार्ड हेतु रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है । इसके लिए अपने नजदीक के प्रज्ञा केंद्र में जा कर रजिस्ट्रेशन कराएं । शिविर में यूडीआईडी रजिस्ट्रेशन का रिसीविंग स्लिप दिखाना जरूरी होगा ।
JHARIA : हाई पावर कमेटी के वेतनमान की मांग को लेकर असंगठित मजदूरों के हड़ताल हुआ समाप्त
हाई पावर कमिटी के वेतनमान की मांग को लेकर 6 नंबर साइडिंग मे कार्यरत असंगठित मजदूरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर तिसरा थाना प्रभारी शंकर विश्वकर्मा के पहल पर शनिवार को थाना परिसर में त्रिपक्षीय वार्ता कराई गई।
Eid-ul-Fitr 2024: प्रदूषण का मार झेल रहे झरियावासियों का अनूठा पहल; ईद पर पौधारोपण के जरिए नमाजियों को दी गई ग्रीन ईदी
झरिया के आसपास बड़ी संख्या में वृक्षों की कटाई हुई है । प्रदूषण ने जीना दुभर कर दिया है । यहां के लोग गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं । अब यहां बड़ी संख्या में पौधारोपण की आवश्यकता है ।